Site icon Ara Live

Activities Of DM: क्रैश कोर्स व प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग में बच्चों को प्रोत्साहित करने पहुँचे ज़िलाधिकारी, विज्ञान प्रदर्शनी देख की सराहना

Activities Of DM: राजकीय कन्या +2 उच्च विद्यालय में गुरुवार को विद्यार्थियों द्वारा “प्रोजेक्ट वेस्ट लर्निंग” के तहत आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी और क्रैश कोर्स आयोजित था। इस अवसर पर ज़िलाधिकारी तनय सुल्तानिया वहाँ बच्चों के उत्साहवर्धन को पहुँच गए। उन्होंने बच्चों के बनाए विज्ञान प्रदर्शनी को बारीकी से देखा और उनकी रचनात्मकता व प्रयासों की भरपूर प्रशंसा की। उन्होंने बच्चों के काम और सोच की प्रशंसा कर उनके आत्मविश्वास को बढ़ाया और लगातार सकारात्मक दिशा में काम करने की सलाह दी। विद्यार्थियों का उत्साह बढ़ाने के लिए उन्होंने सभी को कलम भेंट की।

कार्यक्रम का शुभारंभ ज़िलाधिकारी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। शिक्षा विभाग द्वारा संचालित नि:शुल्क शिक्षण कार्य की सराहना की। छात्रों को शिक्षा के प्रति जागरूक रहने की प्रेरणा दी। भविष्य को सुनहरे अवसरों से भरने का संदेश दिया। विद्यार्थियों को शिक्षकों से अधिकतम सीखने के लिए प्रोत्साहित किया। शिक्षा को बेहतर बनाने के उपायों पर विचार करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि इससे वे किसी भी चुनौती का आत्मविश्वास से सामना कर सकेंगे। सफलता की ऊंचाइयों को छू सकेंगे। विद्यार्थियों को उपहार स्वरूप कलम भेंट कर उनका उत्साहवर्धन किया। इससे छात्रों में नई ऊर्जा और प्रेरणा का संचार हुआ। मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी अहसन और डीपीओ सहित अन्य मौजूद थे।

Exit mobile version