फटाफट

Accident News: पोखरा में डूबने से अधेड़ की मौत,शौच करने गए थे, पैर फिसलने से हुआ हादसा

Accident News: जगदीशपुर थाना क्षेत्र के उगना (कहथु) गांव स्थित पोखरा में डूबने से शौच करने गए एक अधेड़ की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मृतक जगदीशपुर थाना क्षेत्र के उगना (कहथु) गांव निवासी कामेश्वर राम (55) है। जो पेशे से मजदूर थे।

मृतक के पुत्र मनिल राम ने बताया कि गुरुवार की देर शाम वह घर से कुछ दूरी पर स्थित पोखरा के किनारे शौच करने गए थे। जहां शौच करने के दौरान उनका पैर फिसल गया और वह पोखरा में गिरकर डूब गए। जिससे उनकी मौत हो गई।

बेटे ने आगे बताया शुक्रवार की सुबह जब गांव के ग्रामीण पोखरा की ओर गए तो उन्होंने उन्हें मृत अवस्था मे पोखरा में पड़ा देखा। इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना उनके परिजनों को दी। सूचना पाकर परिजन फौरन वहां पहुंचे और ग्रामीणों के सहयोग से उनके शव को पानी से बाहर निकाला। इसके पश्चात परिजनों ने इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी।

सूचना पाकर स्थानीय थाना मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया। बताया जाता है कि मृतक के परिवार में पत्नी प्रभावती देवी,चार पुत्री किरण देवी, कांति देवी,काजल देवी,सपना देवी व तीन पुत्र मनिल राम,हरेंद्र राम और नागेंद्र राम है। घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है।