Accident: नारायणपुर थाना क्षेत्र में शनिवार को करंट से 8 साल की एक बच्ची की मौत हो गई। मृतका मड़नपुर गाँव के निवासी पप्पू दुबे की बेटी प्रिया कुमारी है, जो आंगनबाड़ी में पढ़ती थी। पिता ने कहा कि घर के बाहर कुछ दूरी पर बिजली का खंभा है। खंभे से बिजली का तार लटक रहा था। बेटी गांव के दूसरे बच्चों के साथ खेल रही थी। इसी दौरान उसका हाथ बिजली के नंगे तार से स्पर्श हो गया। बच्ची की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
बच्ची के पिता ने कहा कि काफी देर तक बेटी घर नहीं आई, तब हमलोग घर के बाहर देखने गए। बच्ची मृत अवस्था में पड़ी हुई थी। जिसके बाद पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
बताया जाता है कि मृतका अपने दो भाई और 2 बहनों में तीसरे स्थान पर थी। उसके परिवार में मां अनीता देवी और दो भाई सूरज दुबे, अभिषेक दुबे व एक बहन खुशबू कुमारी है।

