Abhiyan Basera: भोजपुर जिले में चल रहे “अभियान बसेरा” के तहत 414 भूमिहीन परिवारों को वास भूमि का पर्चा मिला। यह वितरण शनिवार को जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया के निर्देश पर किया गया।
पर्चा मिलने से इन परिवारों को अब अपने घर बसाने का कानूनी अधिकार मिल गया है। जिले के विभिन्न अंचलों में पात्र परिवारों की पहचान कर उन्हें यह लाभ दिया गया। शेष पात्र परिवारों के पर्चों की प्रक्रिया जारी है। जल्द ही उनका भी वितरण किया जाएगा।
डीएम तनय सुलतानिया ने कहा कि इस अभियान का मकसद है कि कोई भी भूमिहीन परिवार आवास के अधिकार से वंचित न रहे। उन्हें स्थायी रूप से बसने के लिए जमीन का मालिकाना हक दिया जा रहा है।

