हर व्यक्ति जन्म से हीं अपनी राशि से जुड़ा होता है, जिसके अनुरूप उसे राशिफल प्राप्त होता है। ग्रहों- नक्षत्रों की गति के आधार पर राशिफल का मूल्यांकन किया जाता है। आइए, जानते हैं कि ज्योतिषशास्त्र के अनुसार, आज का दिन आपके लिए कैसा रहेगा। यह राशिफल आपके नाम के प्रथम अक्षर से जो राशि होती है उसके आधार पर तय किया जाता है।
आज का राशिफल:
मेष (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ)
आज का दिन आपके लिए खुशनुमा रहने वाला है। परिवार में किसी सदस्य के विवाह की बात पक्की हो सकती है। यदि आप किसी काम को लेकर परेशान चल रहे थे, तो वह भी पूरा होगा। आप किसी लंबे टूर पर जाने की प्लानिंग कर सकते हैं, लेकिन आपको संपत्ति संबंधित बंटवारे में चुप रहना होगा। वरिष्ठ सदस्यों की सलाह आपके खूब काम आएगी। आप अपने बिजनेस में कोई बदलाव करेंगे, तो उससे आपको बाद में समस्या आने की संभावना है, इसलिए थोड़ा ध्यान देकर ही आगे बढ़ें।
आज का दिन आपके लिए अपने कामों पर पूरा ध्यान देने के लिए रहेगा। आपको वाहनों का प्रयोग सावधान रहकर करना होगा। किसी की कहीसुनी बातों में ना आए। आप अपनी तरक्की के राह पर आगे बढ़ेंगे। माता-पिता के आशीर्वाद से आपका कोई लंबे समय से रुका हुआ काम पूरा होगा। आपको किसी पैतृक संपत्ति की प्राप्ति हो सकती है। आपको कुछ बातों को नजरअंदाज करना होगा, नहीं तो आपको बड़ी समस्या का सामना करना पड़ेगा।
आज का दिन आपके लिए चुनौतीपूर्ण रहने वाला है। व्यवसाय में आपके खर्चे बढ़ेंगे, जिन पर आपको लगाम अवश्य लगानी होगी। आपको अपनी किसी पारिवारिक समस्या को छोटा नहीं समझना है। आप कहीं घूमने जा सकते हैं। आपका बिजनेस पहले से ज्यादा तरक्की करेगा। यदि आपको कामों में कुछ समस्या आ रही थी, तो उसके लिए आप अनुभवी व्यक्ति से सलाह ले सकते हैं। आपका कोई प्रॉपर्टी को लेकर मामला यदि लंबे समय से कानून में विवादित चल रहा था, तो उसमें भी आपको जीत मिलेगी।
आज का दिन आपके लिए सेहत के मामले में उतार-चढ़ाव से भरा रहने वाला है। आपको अपने पिताजी की बातों पर पूरा ध्यान देना होगा, नहीं तो वह नाराज हो सकते हैं। आपकी सुख-सुविधाओं में वृद्धि होगी और आपके खर्चे तो बढ़ेंगे, लेकिन उसके साथ-साथ इनकम भी बढ़ेगी, जैसे आपको उन्हें करने में कोई समस्या नहीं आएगी। आप कहीं घूमने फिरने की प्लानिंग कर सकते हैं, लेकिन आपको अपने खानपान पर थोड़ा ध्यान देना होगा। आपके किसी मित्र की आपको याद सता सकती है।
आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहने वाला है। आप अपनी संतान से किए हुए वादे को पूरा करेंगे। पिताजी आपको बिजनेस को लेकर कोई अच्छी टिप्स दे सकते हैं, जो आपके खूब काम आएगी। आप शौक की चीजों पर अच्छा खासा धन व्यय करेंगे, जिससे आपको बाद में समस्या हो सकती है। आपको अपनी आय और व्यय में संतुलन बनाकर चलने की आवश्यकता है। आप किसी से कोई वादा बहुत ही सोच विचारकर करें। आपको किसी काम के चलते अक्समात यात्रा पर जाना पड़ सकता है।
आज का दिन आपके लिए समस्याओं से भरा रहने वाला है। आपको कहीं बाहर जाने से पहले कामों पर थोड़ा ध्यान देना होगा। वाहनों का प्रयोग आप सावधान रहकर करें। कार्यक्षेत्र में आपके कामों में कोई गड़बड़ी हो सकती है। आपको अपनी सेहत में यदि कोई समस्या लग रही है, तो उसके लिए आप डॉक्टरी परामर्श अवश्य लें, नहीं तो बाद में वह बढ़ सकती है। आप किसी के कहने में आकर कोई प्रॉपर्टी ना खरीदें, नहीं तो इसमें आपको बाद में कोई जोखिम अवश्य उठाना पड़ेगा।
आज का दिन आपके लिए ठीक-ठाक रहने वाला है। आपको कोई काम को लेकर फैसला परिवार के सदस्यों की सहमति से ले, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। आप अपनी पर्सनल बातें किसी बाहरी व्यक्ति से शेयर ना करें। आप नये घर या दुकान आदि की खरीदारी कर सकते हैं। आपको किसी से कोई वादा सोच समझकर करना होगा। आपको किसी की कोई बात बुरी लगेगी, लेकिन फिर भी आप कुछ नहीं कहेंगे। परिवार में किसी मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है। आपको अपने किसी मित्र के लिए कुछ रूपयों का इंतजाम भी करना पड़ सकता है।
*डिस्क्लेमर: उक्त जानकारी सामान्य मान्यताओं, ज्योतिष, पंचांग, धार्मिक ग्रंथों आदि पर आधारित होती है। इस सूचना या तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए नवभारत समाचार उत्तरदायी नहीं होगा।


