फटाफट

Blood Donation camp: 76वें स्थापना दिवस के अवसर पर NCC कैडेट्स ने आरा रेड क्रॉस सोसाइटी में किया रक्तदान, कहा- बहुत ख़ुशी हो रही है।

आरा। रेड क्रॉस सोसाइटी के ब्लड बैंक में शुक्रवार को 5 बिहार एनसीसी बटालियन के पदाधिकारी एवं कैडेट्स ने स्वैक्षिक रक्तदान(Blood Donation camp) किया। सभी कैडेट्स नव युवक – युवतियाँ थे। सभी का मूलभूत स्वास्थ्य जाँच कर, जो योग्य थे उनसे रक्तदान कराया गया।

76वें स्थापना दिवस का था अवसर

एनसीसी ने अपने 76वें स्थापना दिवस के अवसर पर निर्धारित नवम्बर सप्ताहांत में इस कार्यक्रम को आयोजित किया। कार्यक्रम का शुभारंभ 5 बिहार बटालियन के पदाधिकारी सूबेदार मनजीत सिंह, नीरज कुमार , विमला कुमारी, पूर्व कुलसचिव ब्रजेश कुमार, चिकित्सा पदाधिकारी डा बी पी सिंह, ब्लड डोनेशन समिति के चेयरमैन डॉक्टर दिनेश प्रसाद सिंहा, सरफराज अहमद खान, डा जितेंद्र शुक्ला, अवधेश पांडे ने किया।
सूबेदार मनजीत सिंह एवं नीरज कुमार ने रक्तदान की शुरुआत की। सूबेदार मनजीत सिंह ने कहा कि रक्तदान से सुखद अनुभूति होती है। अगली पीढ़ी को हम जो रास्ता दिखाएँगे, वे उसी पर चलेंगे।
नीरज कुमार ने बताया कि रेड क्रॉस सोसाइटी के माध्यम से रक्तदान का आयोजन अच्छे ढंग से हो रहा है। मैंने आठ बार रक्तदान किया है। रेड क्रॉस में आज दूसरी बार रक्तदान किया। मेरा खून किसी जरूरतमंद के काम आए ये संतुष्टि है। मैंने अपने अंगदान के लिए भी नाम दर्ज करा रखा है। एनसीसी के सभी युवा राष्ट्रहित का सोचते है। सामाजिक सेवा के लिए रक्तदान कर रहे हैं।

ख़ून बचाएगा जरूरतमंद की जान

अपने वरिष्ठ अधिकारियों से प्रेरित कैडेट्स ऋषिका आनंद, भोला जी, जयचंद कुमार, अर्चना कुमारी, लवली कुमारी, उदय कुमार, दिव्या कुमारी, चंदा कुमारी ने भी रक्तदान(Blood Donation camp) किया। कैडेट चंदा कुमारी व अन्य लड़कियों ने कहा की रक्तदान कर बहुत ख़ुशी मिल रही है। हमारा खून किसी की जान बचाएगा ये सोच कर हीं अच्छा महसूस हो रहा है। हमलोग औरों को भी प्रेरित करेंगे।

लड़कियों ने बढ़-चढ़ कर लिया हिस्सा

5 बटालियन बिहार की ओर से विमला कुमारी ने कैडेट्स के रक्तदान करने पर खुशी व्यक्त करते हुए बताया कि अब लड़कियाँ भी ख़ुशी- ख़ुशी रक्तदान में हिस्सा ले रही है। ये कदम से कदम मिलाकर चलने जैसा है। रेड क्रॉस सोसाइटी की ओर से हम सभी को खूब प्रेरणा मिली। सबके योगदान से कार्यक्रम सफल हो गया।
 

सभी रक्तदाताओं को दिया गया प्रशस्ति पत्र

ब्लड डोनेशन समिति के चेयरमैन डॉक्टर दिनेश प्रसाद सिंहा ने एनसीसी के अधिकारियों व कैडेट्स का आभार व्यक्त करते हुए कहा ये रक्तदान शिविर कई अन्य लोगों को भी प्रेरित करेगा। ये खून ही किसी जरूरतमंद की ज़िंदगी बचाने में सहयोगी होगा।सम्मान देते हुए हमने सभी रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र दिया।
रेड क्रॉस के सदस्य व पूर्व निगम पार्षद डॉ जीतेन्द्र शुक्ल ने कहा कि रक्तदान महादान है। जिस तरह से एनसीसी के अधिकारी व कैडेट्स ने रक्तदान में हिस्सा लिया ये देशप्रेम की उनकी भावना को दर्शाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *