भोजपुर में शादी का झांसा देकर पैसे की ठगी का एक अनोखा मामला सामने आया है। मामला ज़िले के करनामेपुर थाना क्षेत्र के रामदतही गांव से जुड़ा है, जहां एक किन्नर से एक युवक ने शादी का वादा किया, इस नाम पर उससे पाँच लख रुपए की ठगी की और भाग गया।
किन्नर ने युवक पर यौन शोषण का भी आरोप लगाया है। इसे लेकर किन्नर ने सम्बंधित थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। न्याय की आस लेकर उसने भोजपुर एसपी से भी कार्रवाई की गुहार लगायी गयी है।
20 वर्षीय किन्नर पूजा की ओर से दिये गये आवेदन के अनुसार, पिछले वर्ष पड़सौंरा गांव में नाच के दौरान रामदतही गांव के नीतीश नाम के एक युवक से उसकी मुलाकात हुई थी। डांस के दौरान युवक ने उसका नंबर लिया था और बोला था कि उससे प्यार करने लगा है। उसके बाद छह महीने तक युवक के साथ फोन पर इश्क फरमाता रहा। उसके बाद नवम्बर 2023 में दोनों ने मंदिर में शादी कर ली।उसके बाद एक साल तक दोनों साथ में रहे। शारीरिक संबंध भी बना। उसी दौरान युवक द्वारा उसका अश्लील वीडियो भी बना लिया। उस दौरान युवक ने उससे धीरे-धीरे करके उससे पांच लाख रुपये भी ले लिए थे। मुझे धोखे का एहसास होने लगा था। मै उससे अपने पैसे वापस माँगती थी। उसी क्रम में एक दिन उसके घर गई तो पता चला कि नीतीश अपने परिवार के साथ घर से फ़रार है।
मामले को लाकर भोजपुर एसपी मिस्टर राज ने बताया कि “एक किन्नर मेरे पास आयी थी। उसने किसी युवक पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। करनामेपुर थानाध्यक्ष को जाँच के निर्देश दिए गए है। आगे कार्रवाई की जाएगी।”


