IND vs AUS 5th Test Day 2: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांचवां और आखिरी टेस्ट की शुरुआत शुक्रवार से हो चुकी है। यह टेस्ट सिडनी में खेला जा रहा है। फिलहाल सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई टीम 2-1 से आगे है। भारतीय टीम इस मैच को जीतकर सीरीज को बराबरी पर छोड़ने उतरा है। दूसरे दिन चायकाल तक ऑस्ट्रेलिया की भी पहली पारी 181 रन पर सिमट गई।
आज शनिवार को मैच का दूसरा दिन शुरू हुआ तो भारतीय गेंदबाजों ने जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के तीन विकेट और ले लिए। दिन की पहली सफलता एक बार फिर बुमराह ने लाबुशेन को आउट कर दिलाई। लाबुशेन ने स्पीड स्टार की गेंद को धीरे से रोकने का प्रयास किया, लेकिन गेंद उनके बल्ले का स्पर्श करती हुई ऋषभ पंत के हाथों में समा गई। मार्नस केवल 2 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद सिराज का कहर आया। कल के उत्तेजित सैम कोंस्टास को सिराज ने यशस्वी जायसवाल के हाथों कैच आउट करवाया। कोंस्टास 23 रन के निजी स्कोर पर आउट हुए। ऑस्ट्रेलिया ने 35 रन पर तीसरा विकेट गंवाया था। लेकिन, सिराज यहीं पर नहीं रुके, उन्होंने इनफॉर्म ट्रेविस हेड को भी ऑस्ट्रेलिया के कुल स्कोर 39 रन पर आउट कर भारत को चौथी सफलता दिला दी।
मैच के पहले दिन कप्तान जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, लेकिन भारत के शीर्षक्रम ने एकबार फिर निराश किया। भारत ने 72 रन पर ही 4 विकेट गंवा दिए थे। हालांकि, उसके बाद ऋषभ पंत के 40 रन और अंत में जसप्रीत बुमराह के 22 रनों की बदौलत टीम इंडिया ने 185 रन स्कोर बोर्ड पर दर्ज कराए। स्कॉट बोलैंड ने ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। मैच के आखिरी क्षणों में बुमराह ने भारत को एक सफलता दिलाकर ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी का स्कोर 9/1 कर दिया था। आज दूसरे दिन बैटिंग करने उतरी कंगारू टीम को भारतीय गेंदबाजी का कहर झेलना पड़ा है। ऑस्ट्रेलिया अपनी पहली पारी में केवल 181 रन पर आलआउट हो गया।
प्रसिद्ध कृष्णा ने दिलाई तीन सफलताएं
प्रसिद्ध कृष्णा को इस मैच में आकाशदीप की कमर में दर्द के कारण मौका दिया गया। उन्होंने मौके को पूरी तरह भुनाया। पांचवें विकेट के लिए स्टीव स्मिथ और वेबस्टर के बीच अच्छी साझेदारी पनप रही थी। दोनों ने 57 रन की पार्टनरशिप करके ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 100 के नजदीक पहुंचा दिया। लेकिन कृष्णा ने स्टीव स्मिथ को एक फुलर लेंथ की गेंद फेंकी और स्मिथ ने उसे हल्के हाथ से खेलने का प्रयास किया और गेंद ने उनके बल्ले का किनारा लेकर स्लिप तक का सफर तय किया, जहां मौजूद केएल राहुल ने कोई गलती नहीं की और स्मिथ 4 चौके और 1 छक्के की मदद से 57 गेंद पर 33 रन बनाकर आउट हो गए।
वे ऑस्ट्रेलिया की तरफ 96 के स्कोर पर पांचवें विकेट के रूप में आउट हुए। स्मिथ अपने 10000 टेस्ट रन से केवल 5 रन से चूक गए, अब उन्हें दूसरी पारी का इंतजार करना पड़ेगा। स्मिथ के आउट होने के बाद विकेट कीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी बैटिंग करने उतरे। लंच के बाद वेबस्टर के साथ उन्होंने 41 रन की साझेदारी की, लेकिन कृष्णा ने कैरी की पारी को ज्यादा देर तक कैरी नहीं करने दिया और 21 के उनके निजी स्कोर पर बोल्ड कर ऑस्ट्रेलिया को छठवां झटका दिया।
नीतीश रेड्डी की धारदार गेंदबाज़ी
कैरी के आउट होने के बाद पैट कमिंस बल्लेबाजी करने उतरे। पूरी सीरीज में उन्होंने निचले क्रम में ऑस्ट्रेलियाई पारी को संभालने की भरपूर कोशिश करते हुए शानदार बल्लेबाजी की है। लेकिन आज भारतीय गेंदबाजों का दिन रहा।
नीतीश रेड्डी ने भी धारदार गेंदबाजी करते हुए पहले कमिंस को पवेलियन भेजा उसके बाद अगले ओवर में मिचेल स्टार्क उनका शिकार बने। दोनों ही बल्लेबाज स्लिप में लपके गए। कमिंस ने 10 रन तो स्टार्क ने 1 रन का योगदान दिया. ऑस्ट्रेलिया ने 164 रन पर 8 विकेट गंवा दिए।




