फटाफट

R K Singh: आरा लोकसभा के पूर्व सांसद आर के सिंह ने दिखाए अपने तेवर, कहा- पार्टी में होने चाहिए सही लोग

R K Singh: आरा लोकसभा के पूर्व सांसद व पूर्व केंद्रीय रहे आर के सिंह मंगलवार को एक कार्यक्रम में आरा पहुंचे। उन्होंने कहा कि क्षत्रिय समाज कई टुकड़ों में बंटा हुआ है। इसलिए किसी पार्टी में क्षत्रिय समाज के लोगों की वैल्यू नहीं है। भाजपा के मंच पर एक भी राजपूत नहीं है और ये बात कहने में मुझे शर्म नहीं आती है। ऐसे में हम लोगों को चाहिए कि अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ें। उन्होंने क्षत्रिय समाज के लोगों से अपील की कि विधानसभा चुनाव को देखते हुए आप लोग सभी जिलों के अपने समाज के लोगों से मुलाकात कीजिए। फिर हम लोग बैठकर देखेंगे कि कौन सा गठबंधन सबसे ज्यादा क्षत्रिय समाज के लोगों को अपना प्रत्याशी बना रहा है, जो गठबंधन ऐसा करेगा, हम लोग उसी के समर्थन में वोट करेंगे।

आर के सिंह ने कहा कि ये बात मैं विपक्षी पार्टियों में शामिल क्षत्रिय समाज के लोगों से भी बोल रहा हूं। उन्होंने कहा कि मैं NDA और महागठबंधन में शामिल दलों के मुखिया तक भी ये बात पहुंचा रहा हूं, जो सबसे ज्यादा सीट क्षत्रिय समाज को देगा, हम लोग उसी को वोट देंगे। राजकुमार सिंह ने कहा कि मुझे चुनाव नहीं लड़ना है, लेकिन मैं अपने समाज की आवाज उठा सकता हूं।

बोले पूर्व सांसद- कभी नहीं की है जात-पात की राजनीति, भ्रष्ट और अपराधियों से है नफ़रत

राजकुमार सिंह ने कहा कि मैंने पूरे राजनीतिक जीवन में कभी भी जात-पात की राजनीति नहीं की। मेरे लिए सभी जाति एक बराबर हैं। लेकिन कुछ लोगों ने हमारे समाज को बांट दिया है। रामविलास ने पासवान को एकत्रित किया। यादवों को लालू प्रसाद ने जोड़ने का काम किया। कुशवाहा जाति के लोग अलग-अलग वोट नहीं करते हैं। उनके समाज के नेता जहां वोट करने को बोलते हैं, कुशवाहा समाज के लोग वहीं वोट करते हैं। लालू यादव जहां, जिस प्रत्याशी के लिए यादवों से वोट की अपील करते हैं, यादव समाज के लोग उसी को वोट करते हैं।

राजकुमार सिंह ने कहा कि मुझे भ्रष्ट, क्रिमिनल और चरित्रहीन लोगों से सख्त नफरत है। मैं डंके की चोट पर कहता हूं कि मैं जिस पोस्ट पर रहा, उस समय किसी भी अधिकारी या कॉन्ट्रैक्ट की हिम्मत नहीं हुई कि मेरे रहते भ्रष्टाचार कर ले। उनमें डर था कि अगर वे भ्रष्टाचार करेंगे, तो मैं पर्दाफ़ाश करूँगा। भ्रष्ट लोगों पर बोलना मेरी आदत रही है।