फटाफट

Ara Nagar Nigam: आरा नगर निगम में हुई बोर्ड बैठक, आम्रपाली मार्केट के नवनिर्माण एवं महावीर टोला पार्किंग क्षेत्र को मार्केट बनाने का प्रस्ताव

Ara Nagar Nigam: आरा नगर निगम की बोर्ड बैठक मंगलवार को मेयर इंदु देवी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में नगर विकास, सफाई व्यवस्था और आधारभूत संरचना से जुड़े कई अहम बिंदुओं पर चर्चा हुई। बोर्ड ने सर्वसम्मति से आम्रपाली मार्केट के नवनिर्माण और इसके सौंदर्यीकरण पर चर्चा की गई। वहीं, महावीर टोला पार्किंग क्षेत्र को मार्केट में परिवर्तित करने के प्रस्ताव को रखा गया।

शहर के मुख्य प्रवेश मार्गों पर भव्य द्वार निर्माण कराने की बात कही गई। सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए नए टिप्पर और ट्राईसाइकिल खरीदे जाने की स्वीकृति दी गई। खराब सफाई उपकरणों की जल्द मरम्मत कराने का भी निर्णय हुआ। वार्ड पार्षद मोहम्मद फैज ने सुझाव दिया कि कचरा उठाव दिन और रात, दोनों समय होना चाहिए, जिसे बोर्ड ने स्वीकार किया।

बैठक में यह भी तय हुआ कि हर वार्ड को 50 लाख रुपये की योजना दी जाएगी, जबकि बाहरी नए वार्ड को एक करोड़ रुपये की योजना स्वीकृत होगी। इसके अलावा मेयर के लिए डेढ़ करोड़, डिप्टी मेयर के लिए एक करोड़ और नगर आयुक्त के लिए 50 लाख रुपये की योजना को मंजूरी दी गई।

शहर की रोशनी व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए पर्व से पहले सभी खराब स्ट्रीट लाइट को दुरुस्त किया जाएगा। विभागीय स्वीकृति मिलने पर शहर में 20 हाई मास्ट लाइट और 5000 स्ट्रीट लाइट लगाने का प्रस्ताव भी रखा गया। गोपाली चौक घंटाघर निर्माण को लेकर भी बैठक में चर्चा हुई। बैठक में पूर्व डिप्टी मेयर मालती देवी, वार्ड पार्षद रणजीत सिंह, मो. जाकिर, सम्राट सक्सेना, फैज समेत कई पार्षदों ने अपने विचार रखे। मेयर इंदु देवी ने कहा कि नगर के विकास में वार्ड पार्षदों की भूमिका अहम है और सभी के सहयोग से ही आरा शहर का समग्र विकास संभव है।