फटाफट

Special camp for claim and objection: विशेष गहन पुनरीक्षण के तहत विशेष कैम्प लगा किया गया दावा व आपत्ति दर्ज,

Special camp for claim and objection: जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया के निर्देश पर विशेष गहन पुनरीक्षण-2025 के तहत जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों के प्रत्येक मतदान केंद्र पर रविवार को विशेष कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में बीएलओ द्वारा मतदाता सूची से संबंधित दावा एवं आपत्तियां (फॉर्म-6, 7 एवं 8) प्राप्त की गईं।

इस दौरान नए मतदाताओं के नाम जोड़ने, मृत अथवा स्थानांतरित मतदाताओं के नाम विलोपन तथा किसी भी त्रुटि सुधार की सुविधा दी गई। प्रशासन ने लोगों से अपील की कि वे मतदाता सूची में अपना नाम अवश्य मिलाएं और किसी प्रकार की गड़बड़ी होने पर निर्धारित प्रपत्र में दावा/आपत्ति दर्ज कर सुधार कराएं।

अधिकारियों ने बताया कि यह प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी है और हर योग्य नागरिक को मताधिकार सुनिश्चित कराने के लिए यह विशेष अभियान चलाया जा रहा है।