फटाफट

Akiliyat Society meeting: वोटर अधिकार यात्रा को लेकर अकिलियत समाज की हुई बैठक, बड़ी भागीदारी की तैयारी

Akiliyat Society meeting: अकिलियत समाज की विशेष बैठक गुरुवार को एक निजी होटल में हुई। बैठक की अध्यक्षता राजद के प्रदेश महासचिव आदिब रिजवी ने की। वहीं, संचालन अल्पसंख्यक सेल के जिलाध्यक्ष मुन्ना अंसारी ने किया।

सम्बोधित करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री कांति सिंह ने कहा कि 30 अगस्त को आरा के वीर कुंवर सिंह स्टेडियम रमना मैदान में होने वाली वोटर अधिकार यात्रा में मुस्लिम समाज और अकिलियत वर्ग की भारी उपस्थिति जरूरी है। इमामों और क़ारियों से आग्रह है कि हजारों की संख्या में शामिल होकर इस यात्रा को सफल बनाएं।

बैठक में पूर्व विधायक विजेंद्र यादव, रामबाबू सिंह उर्फ अशोक कुमार सिंह, तहसीन अंसारी व अन्य कई कार्यकर्ता मौजूद रहे ।