Scrutiny of Voting centres: भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त निर्वाचक सूची प्रेक्षक पटना प्रमंडल आयुक्त डॉ. चन्द्रशेखर सिंह ने गुरुवार को भोजपुर जिले के विभिन्न मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने 192-संदेश विधानसभा क्षेत्र के उदवंतनगर प्रखंड अंतर्गत मतदान केंद्र संख्या 42, 43, 44 एवं 45 तथा 194-आरा विधानसभा क्षेत्र के आरा सदर प्रखंड अंतर्गत मतदान केंद्र संख्या 256, 257, 258, 259 एवं 260 का जायजा लिया।
डॉ. सिंह ने मतदान केंद्रों पर चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यों की जानकारी बीएलओ, मतदाताओं एवं जनप्रतिनिधियों से प्राप्त की। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि कोई भी पात्र मतदाता सूची से वंचित न रहे और किसी अयोग्य व्यक्ति का नाम सूची में दर्ज न हो। साथ ही बीएलओ को बूथ लेवल एजेंट्स के साथ समन्वय स्थापित कर कार्य समय पर पूरा करने का निर्देश दिया गया।
उन्होने कहा कि 1 अगस्त 2025 तक 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले सभी युवाओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ा जाना चाहिए। इसके लिए राजनीतिक दलों से सहयोग करने को कहा।उन्होंने फॉर्म-6 भरवाने की जिम्मेदारी सुनिश्चित करने को कहा। साथ ही विवाह उपरांत महिलाओं का नाम भी मतदाता सूची में जोड़ने की प्रक्रिया में तेजी लाने का निर्देश दिया।
निरीक्षण के दौरान उनके साथ जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया, डीडीसी गुंजन सिंह, सदर एसडीओ रश्मि सिन्हा, उप निर्वाचन पदाधिकारी दिवाकर दास, उदवंतनगर बीडीओ सहित बीएलओ, बीएलए, मतदान केंद्रों के सुपरवाइजर, स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं मतदाता उपस्थित रहे।

