फटाफट

DIG in Ara: शाहाबाद प्रक्षेत्र के डीआइजी सत्यप्रकाश ने साइबर थाना का किया निरीक्षण, कहा- जल्द निबटाएँ लम्बित मामले

DIG in Ara: शाहाबाद प्रक्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक सत्यप्रकाश मंगलवार को आरा पहुंचे। उन्होंने साइबर थाना का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में पुलिस उप महानिरीक्षक ने साइबर थाना में लंबित मामलों के त्वरित निष्पादन करने के लिए पुलिस अधीक्षक राज से एक रेडिंग टीम बनाने का आदेश दिया। यह टीम जिले के बाहर के जिले और अन्य राज्यों में जाकर वहां के लंबित कांडों की जांच और कार्रवाई करेंगे।

उप महानिरीक्षक ने कहा कि आरा के साइबर थाना में बहुत मामले अभी लंबित है। जिनका निष्पादन साइबर थाना के द्वारा नहीं किया गया है। लंबित मामलों में 25 ऐसे गंभीर मामले हैं, जो भोजपुर जिला और अन्य राज्यों से जुड़े है। साइबर थाना इन 25 लंबित कांडों के शीघ्र निष्पादन एवं डिजिटल साक्ष्यों के वैज्ञानिक संकलन पर तत्परता से काम करें। एनसीरपी पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों, सोशल मीडिया से जुड़े कांडों और साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए ठोस रणनीति अपनाएं। एवं प्रभावी कार्रवाई करें। विशेषकर महिलाओं और बच्चों से संबंधित मामलों में संवेदनशीलता के साथ त्वरित कार्रवाई किया जाए। नागरिकों को पासवर्ड साझा नहीं करने, संदिग्ध लिंक पर क्लिक नहीं करने, बैंक विवरण गोपनीय रखने एवं सोशल मीडियम अकाउंट को सुरक्षित रखने रखने से संबंधित विषयों को समय-समय पर जनता को पुलिसकर्मी जागरूक करें।

साइबर फ्रॉड होने पर तुरंत 1930 पर कॉल करें पुलिस उपमहानिरीक्षक ने सही निर्देश दिए। कहा-समय-समय जनता को यह भी अवगत कराएं कि किसी भी प्रकार का साइबर फ्रॉड होने पर तुरंत एनसीआरपी पोर्टल पर शिकायत दर्ज करें अथवा टोल-फ्री नंबर 1930 पर कॉल करें। निरीक्षण के क्रम में एसपी राज, साइबर थाना के थानाध्यक्ष सह डीएसपी स्नेह सेतु और अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित थे।