फटाफट

EVM- VVPAT Awareness: मतदाता जागरूकता के लिए हर विधानसभा में जाएगी मोबाइल डेमोस्ट्रेशन वैन, हरी झंडी दिखाकर डीडीसी गुंजन सिंह ने किया रवाना

EVM- VVPAT Awareness: बिहार विधानसभा आम चुनाव 2025 को लेकर भोजपुर जिला प्रशासन ने मतदाताओं को ईवीएम और वीवी पैट की प्रक्रिया से जागरूक करने के लिए बड़ी पहल की है। सोमवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी तनय सुल्तानिया के निर्देश पर डीडीसी गुंजन सिंह ने हरी झंडी दिखाकर मोबाइल डेमोस्ट्रेशन वैन को रवाना किया। इस मौके पर उप निर्वाचन पदाधिकारी दिवाकर दास सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

यह वैन जिले के सभी 1287 मतदान केन्द्रों और निर्वाचक साक्षरता क्लबों में जाकर लाइव डेमो देगी। वैन में मौजूद प्रशिक्षित कर्मी लोगों को ईवीएम के बटन दबाने से लेकर वीवीपीएटी स्लिप देखने तक की पूरी प्रक्रिया का लाइव प्रदर्शन देंगे। यह अभियान भारत निर्वाचन आयोग और मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, बिहार के निर्देश पर चलाया जा रहा है। इसका मकसद है कि मतदाता मतदान के दिन पूरी प्रक्रिया से परिचित हों और बिना किसी भ्रम या डर के वोट डाल सकें। खासकर पहली बार वोट करने वाले युवा, महिलाएं और बुजुर्गों के लिए यह वैन बेहद मददगार साबित होगी।

डेमोस्ट्रेशन वैन भोजपुर जिला अंतर्गत सभी 7 विधानसभा क्षेत्र 192- संदेश, 193- बड़हरा, 194- आरा, 195- अगिआंव, 196- तरारी, 197- जगदीशपुर, 198- शाहपुर, में जाएगी। लोगों के सवालों के जवाब मौके पर ही दिए जाएंगे। वैन में ऑडियो-विजुअल सामग्री, पोस्टर और बैनर के ज़रिए भी जानकारी दी जाएगी। जिले के तीनों अनुमंडलों में पहले से ईवीएम-वीवीपीएटी डेमोस्ट्रेशन सेंटर काम कर रहे हैं। अब तक 1585 लोग यहां जाकर मॉक वोटिंग का अनुभव ले चुके हैं।