Red Run 2025: एचआईवी व सम्बंधित अन्य स्वास्थ्य विषय पर जागरूकता के लिए वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय की एनएसएस इकाई द्वारा रेड रन- 2025 की शुरुआत की गई। रेड रन की शुरुआत महाराजा कॉलेज से हुई। इस प्रतियोगिता में वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के अंगीभूत और संबद्ध कालेजों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
बालक वर्ग में प्रथम स्थान महाराजा कॉलेज के छात्र सागर कुमार सिंह, द्वितीय स्थान एसटीएम पनवारी के छात्र रोहित और तृतीय स्थान एस टी डी जी डी कॉलेज के छात्र राकेश कुमार ने प्राप्त किया है। वहीं, बालिका वर्ग में प्रथम स्थान एसटीएम पनवारी की छात्रा प्रिया कुमारी, द्वितीय स्थान महाराजा कॉलेज की छात्रा शहनाज फातिमा एवं तृतीय स्थान महिला कॉलेज की छात्रा राज नंदिनी ने प्राप्त की है।
युवाओं में एचआईवी एवमं सम्बंधित अन्य स्वास्थ्य विषय पर जागरूकता के लिए रेड रन- 2025 का आयोजन किया गया था। रेड रिबन नोडल अधिकारी डा. साधना रावत ने बताया कि पांच किमी की यह प्रतियोगिता बालक एवं बालिका वर्ग में आयोजित की गई। इस मैराथन का आरंभ वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. राम कृष्ण ठाकुर ने हरी झंडी दिखाकर किया। सभी विजेता प्रतिभागी 30 अगस्त को पटना में आयोजित प्रदेशस्तर की प्रतियोगिता में वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करेंगे।
इस कार्यक्रम में असीम, डा. नवारुण घोष, डा. अंकिता मिश्रा, डा. स्मृति, डा.गुलनवाज़, डॉ वेंकटेश,डॉ शैलेन्द्र, डॉ मनोज और डॉ प्रियंका सहित अन्य कार्यक्रम पदाधिकारी उपस्थित थे। एमएम महिला कॉलेज, आरा के प्राचार्य प्रो. (डॉ.) एनपी. पालित ने विजेता छात्राओं को बधाई दी।

