Crime News: आरा-अरवल मुख्य मार्ग पर बेलाउर गांव के पास प्राइवेट शिक्षक धर्मेंद्र कुमार की हत्या और साथी इंजीनियर राजू कुमार को गोली मारने के मामले में पुलिस ने पांच वांछित आरोपितों के घरों पर इश्तेहार चस्पा कर जल्द सरेंडर करने की चेतावनी दी।
कार्रवाई पवना थाना क्षेत्र के पवार गांव निवासी भोला यादव, राहुल यादव, पवन यादव, रवि यादव और पवना गांव निवासी अंकित गुप्ता के घरों पर की गई। कार्रवाई देर शाम तक जारी रही। इससे पहले, झारखंड से गिरफ्तार किए गए रघुनीपुर निवासी युगेश कुमार को पुलिस आरा ला चुकी है।
दरअसल, 23 जुलाई को प्राइवेट शिक्षक धर्मेंद्र कुमार अपने साथी इंजीनियर राजू कुमार और उसके बेटे ऋषभ के साथ बाइक से आरा रेलवे स्टेशन जा रहे थे। बेलाउर गांव के पास एक नंबर स्टैंड पर बाइक सवार 3 अपराधियों ने धर्मेंद्र पर 5 गोलियां दाग दीं, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। भागते वक्त अभियुक्तों ने राजू कुमार को भी गोली मारी थी।
मृतक के चाचा सुरेश सिंह के बयान पर छह लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। इनमें तीन रवि, अंकित और युगेश पर फायरिंग कर हत्या करने का, जबकि तीन अन्य भोला, राहुल और पवन पर रेकी करने का आरोप है।

