Education News: विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग बिहार सरकार के अंतर्गत संचालित आरा के गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज प्रांगण में सोमवार नये सत्र 2025-29 की शुरुआत हुई। पढ़ाई के दौरान पहले दिन कक्षा में लगभग 120 विद्यार्थी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्य डॉ सीबी महतो, विज्ञान एवं मानविकी के विभागाध्यक्ष डॉ मनीषा कुमारी, डॉ रत्नेश कुमार सिंह, रजिस्ट्रार प्रो दीपक कुमार एवं ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट पदाधिकारी प्रो अमृतांशु रौशन ने किया। संस्थान के प्राचार्य डॉ सीबी महतो ने सम्बोधित करते हुए सभी नये छात्रों का स्वागत किया और अपने इंजीनियरिंग क्षेत्र के सभी लैब को देखने एवं अनुशासन में रहकर अच्छे इंजीनियर बनकर समाज के उत्थान के लिए प्रोत्साहित किया। प्रो दीपक कुमार ने प्रेजेंटेशन देते संस्थान के बारे में विस्तृत जानकारी दी। संस्थान में दीक्षारम्भ कार्यक्रम, वर्गाध्यापन कार्यक्रम, हॉस्टल एवं बिहार अभियंत्रण विश्वविद्यालय द्वारा जारी किये गये कैलेंडर से संबंधित सभी जानकारी वेबसाइट पर भी उपलब्ध है जिसे छात्रों एवं अभिभावकों द्वारा आसानी से देखा जा सकता है।
संस्थान के मीडिया प्रभारी ने बताया कि बिहार अभियंत्र विश्वविद्यालय पटना के द्वारा जारी किये गये अकादमिक कैलेंडर के तहत नये सत्र 2025-29 के छात्रों को इंजीनियरिंग परिवेश में पूर्ण रूप से ढालने के लिए एआइसीटीइ द्वारा जारी दिशा निर्देश की वजह से दीक्षारंभ कार्यक्रम की शुरूआत की गयी है।

