Liquour recovered: भोजपुर में मद्य निषेध एवं उत्पाद विभाग ने एक लग्जरी कार से 386.400 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की है। जब्त शराब की अनुमानित कीमत करीब 5 लाख है। मौके से 2 तस्करों की भी गिरफ्तारी हुई है। जिसकी पहचान नवादा थाना क्षेत्र न्यू शीतल टोला निवासी शेखर कुमार और बक्सर के राजापुर गांव निवासी अभिषेक कुमार के तौर पर हुई है।
सहायक आयुक्त रजनीश ने बताया कि यूपी से खेप लाने की सूचना मिली थी। इनपुट के आधार पर निरीक्षक प्रकाश चंद्र के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया। बक्सर-पटना फोरलेन स्थित दौलतपुर ओवरब्रिज के पास उजले रंग की गाड़ी संख्या- BR22P-3811 को रोका गया। तलाशी के दौरान 1104 बोतल शराब मिली।
दोनों तस्कर उत्तर प्रदेश से फोर लेन के रास्ते लग्जरी गाड़ी में शराब भोजपुर लेकर आ रहे थे। पीछे साइड सीट के ऊपर कार्टून रखा था। जिस टॉवल से ढंक दिया था। पहले पूछताछ में दोनों तस्करों ने पुलिस को इधर-उधर घुमाने लगा, लेकिन सख्ती से पूछताछ करने पर मामले का खुलासा हुआ। इस धंधे में और कौन-कौन शामिल है। कहां डिलीवरी होनी थी। इसकी जांच की जा रही है।

