फटाफट

Labour dies due to Electric current: टूट कर गिरे तार के विद्युत करंट से गई मज़दूर की जान, परिजनो ने कहा- बिजली विभाग की लापरवाही

Labour dies due to Electric current: भोजपुर ज़िले के पीरो थाना क्षेत्र के हसवाडीह गांव में गुरुवार की सुबह विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक पीरो थाना क्षेत्र के हसवाडीह मुसहर टोली निवासी लंगड मुसहर का 33 वर्षीय पुत्र अशोक मुसहर है। वह जो मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करता था।

मृतक के रिश्ते में लग रहे चाचा गोरख राम ने बताया कि गुरुवार की सुबह शौच करने के लिए गांव के बाहर जा रहे थे। रास्ते में पहले से बिजली का तार टूट कर गिर पड़ा था और बिजली कंपनी के जेई को बदलने के लिए भी कहा गया था। लेकिन उन्होंने लापरवाही की और तार नहीं बदला गया। इसीलिए शौच जाने के क्रम में वह उसी विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आ गया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। इसके बाद उधर से गुजर रहे अन्य ग्रामीण ने इसकी सूचना उसके परिजनों को दी। सूचना पाकर परिजन वहां पहुंचे और उन्होंने इसकी सूचना स्थानीय थाने को दी।

ग़ुस्से में ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों का गुस्सा भड़क उठा। ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर हसवाडीह बाजार पर शव के साथ रोड को जाम कर दिया। रोड जाम होने के कारण सड़क की दोनों तरफ वाहनों की लंबी लाइन लग गयी। इस दौरान करीब तीन घंटे तक आवागमन पूरी तरह ठप रहा। सड़क जाम की सूचना पाकर पीरो थानाध्यक्ष वहां पहुंचे और लोगों को समझा-बूझाकर जाम को हटवाया। इसके पश्चात पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया।

सूचना पाकर स्थानीय थाना मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया. बताया जाता है कि मृतक के परिवार में पत्नी सविता देवी व तीन पुत्र एवं एक पुत्री है. घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है. उसकी पत्नी सविता देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल है.