फटाफट

World Population Day: विश्व जनसंख्या दिवस पर अस्पतालों में हुए कार्यक्रम, पुरुष नसबंदी, महिला बंध्याकरण, अंतरा व छाया जैसी सेवाओं पर चर्चा

World Population Day: विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर भोजपुर के सदर अस्पताल परिसर समेत जिले के कई स्वास्थ्य केदो में स्वास्थ्य विभाग द्वारा परिवार नियोजन परामर्श सेवा स्टॉल लगाया गया। इस स्टॉल का उद्घाटन सिविल सर्जन डॉ. शिवेंद्र कुमार सिन्हा ने किया। इस मौके पर डीपीएम डॉ. विकास, डॉ. प्रतीक एवं सूर्या क्लीनिक के प्रबंधक सहित अन्य स्वास्थ्य अधिकारी मौजूद थे।

कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा सैकड़ों लाभार्थियों को परिवार नियोजन के विभिन्न साधनों की जानकारी दी गई। विशेष रूप से महिलाओं और नवविवाहित जोड़ों को स्थायी और अस्थायी उपायों की जानकारी दी गई। मौके पर कंडोम, गर्भनिरोधक गोलियां एवं अन्य साधनों का मुफ्त वितरण भी किया गया। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाए गए होर्डिंग्स और बैनर के माध्यम से यह जानकारी दी गई कि पुरुष नसबंदी, महिला बंध्याकरण, अंतरा व छाया जैसी सेवाएं सरकारी अस्पतालों में निःशुल्क उपलब्ध हैं। इसके साथ ही पुरुष नसबंदी पर ₹3000, महिला बंध्याकरण पर ₹2000, अंतरा इंजेक्शन पर ₹100 की प्रोत्साहन राशि दी जा रही है। सिविल सर्जन डॉ. शिवेंद्र कुमार सिन्हा ने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण और परिवार नियोजन स्वस्थ समाज की नींव है। स्वस्थ माँ और बच्चे के लिए यह जरूरी है कि दंपती जिम्मेदारी से परिवार नियोजन अपनाएं। यह आयोजन 11 से 31 जुलाई तक जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा के तहत चलाया जा रहा है।

इधर, संदेश में “विकसित भारत की नयी पहचान, परिवार नियोजन हर दंपती की शान ” कार्यक्रम के तहत रेफरल अस्पताल संदेश के परिसर में परिवार नियोजन पखवारा के तहत मेले का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन बीडीओ चंदन कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मोहन कुमार ने संयुक्त रूप किया, जिसमें एएनएम, फैमिली प्लानिंग काउंसलर मालती, स्वच्छता के ब्लॉक कोडिनेटर पिरामल टीम से गांधी फेलो राहुल महाराणा, अरविंद कुमार आदि उपस्थित थे।

कैंप में 30 लाभार्थी महिला तथा पुरुषों का अस्थायी साधन को लेकर काउंसलिंग की गयी। विभागीय स्तर पर परिवार नियोजन से संबंधित सभी तरह की आवश्यक सुविधाएं निःशुल्क: फीस डे सर्विसेज एवं लाभ के बारे में प्रभारी चिकिस्ता पदाधिकारी डॉ मोहन कुमार के द्वारा विस्तृत रूप बताया गया। साथ हीं माता एवं बच्चों के स्वास्थ्य में परिवार नियोजन की भूमिका को लेकर चर्चा भी की गयी।