VKSU News: वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में पीएचडी नामांकन के लिए सत्र 2023 और 2024 का एडमिशन टेस्ट (PAT) एक साथ होगा।यह प्रवेश परीक्षा 15 जुलाई को होगी। परीक्षा के लिए आरा के पांच कॉलेजों को केंद्र बनाया जाएगा। सभी केंद्रों पर जैमर भी लगेगा।
परीक्षा नियंत्रक डॉ अनवर इमाम ने बताया कि पहले 16 जुलाई को परीक्षा बोर्ड की बैठक में परीक्षा लेने का निर्णय लिया गया था लेकिन उस दिन कई केंद्रों पर सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा होनी है। इसलिए 15 जुलाई को परीक्षा लेने का निर्णय बोर्ड ने लिया है। उन्होंने बताया कि पीएचडी प्रवेश परीक्षा में करीब 3200 अभ्यर्थी भाग लेंगे।
पहली पाली में ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जाएंगे जबकि दूसरी पाली की परीक्षा में विषय के अनुसार सब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जायेंगे। परीक्षा में दो पेपर होंगे, प्रत्येक पेपर 100 अंक का होगा। पहला पेपर मल्टीपल च्वाइस और दूसरा पेपर संबंधित विषय का होगा। यूजीसी नेट उत्तीर्ण अभ्यर्थियों भी आवेदन करेंगे। गौरतलब हो कि पीएचडी एडमिशन टेस्ट में सफल अभ्यर्थियों का दाखिला के इंटरव्यू और उनके मेरिट के आधार पर होगा। प्रवेश परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों का मेरिट विभाग तैयार करेंगे। मेरिट में पीजी मार्क्स पर 70 अंक, प्री पीएचडी टेस्ट पर 5 अंक, जेआरएफ पर 10 अंक और साक्षात्कार पर 20 अंक निर्धारित है। सामान्य श्रेणी के लिए 55 और आरक्षित श्रेणी के लिए 45 प्रतिशत रखा गया है। टेस्ट के बाद इसी आधार पर मेरिट बना कर पीएचडी रिजल्ट घोषित होगा।
नये रेगुलेशन के तहत पीएचडी के लिए अब छात्र-छात्राओं को केवल एडमिशन टेस्ट ही नहीं बल्कि इंटरव्यू से भी गुजरना है। आगे बताया कि एनटीए की तरफ से संचालित परीक्षा में जो परीक्षार्थी पीएचडी एडमिशन क्वालीफाई हुए है उनको पैट की लिखित परीक्षा से नहीं गुजरना होगा। वैसे परीक्षार्थी सीधे साक्षात्कार में शामिल होंगे।

