फटाफट

Bhojpur Police: अपराध नियंत्रण व आम जन की सुरक्षा के मद्देनज़र भोजपुर पुलिस ने जारी किए 5 हेल्पलाइन नंबर

Bhojpur Police: अपराध नियंत्रण, जन सुरक्षा और लोगों को किसी समस्या के बचाने के लिए भोजपुर पुलिस ने जनहित में पांच हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। आमजन की सुरक्षा को ध्यं में रखते हुए भोजपिर पुलिस ने यह कदम उठाया है।

पुलिस अधीक्षक राज के निर्देश पर भोजपुर पुलिस नियंत्रण कक्ष ने ये नंबर जारी किया है। बताया कि आपकी सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है। यदि आप किसी समस्या या परेशानी में हैं, तो कृपया इन नंबर पर संपर्क करें। पुलिस की सहायता के लिए सदैव तत्पर हैं।

पुलिस द्वारा जारी किए संपर्क नंबर निम्न हैं-

  • 6207926705
  • 7260992666
  • 06182-222002
  • 06182-222004
  • 06182-222003

किसी भी अपराध या अपराधी से संबंधित कोई महत्वपूर्ण जानकारी या गुप्त सूचना इन संपर्क नंबर पर दे सकते हैं। सूचना देने वाले की पहचान पूरी तरह से गोपनीय रखी जाएगी। आवश्यकतानुसार आपको उपयुक्त पुरस्कार भी प्रदान किया जाएगा।‌