Agriculture News: खरीफ 2025 के लिए जिले के किसानों को 2188.70 क्विंटल बीज अनुदानित दर पर उपलब्ध कराया जाएगा। यह बीज राज्य सरकार की बीज वितरण योजना के तहत वितरित होगा, जिससे किसानों को बेहतर गुणवत्ता वाले बीज मिल सकेंगे। कृषि विभाग ने इस योजना की पुष्टि करते हुए बताया कि इसका मुख्य उद्देश्य उत्पादन में वृद्धि और किसानों की आमदनी में सुधार है। वितरण 20 जून 2025 तक चलेगा। अब तक 635 किसानों ने 210.30 क्विंटल बीज के लिए आवेदन किया है। ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से आवेदन किया जा रहा है। ढैचा बीज का वितरण शुरू हो चुका है। अन्य बीजों का वितरण जून के पहले सप्ताह से शुरू होगा। जिला कृषि पदाधिकारी शत्रुघ्न साहू ने किसानों से कहा है कि वे समय रहते पोर्टल पर आवेदन करें। उन्होंने कहा कि यह योजना किसानों की आय बढ़ाने और उत्पादन सुधारने में मददगार साबित होगी। खरीफ 2025 के लिए बीज वितरण योजना भोजपुर जिले के किसानों के लिए एक सुनहरा अवसर है। सरकारी सब्सिडी, गुणवत्तायुक्त बीज और ऑनलाइन आवेदन की सुविधा किसानों को सशक्त बनाने की दिशा में बड़ा कदम है। उत्पादन बढ़ाकर किसान अपनी आमदनी भी बढ़ा सकेंगे।
इन फसलों के लिए मिलेगा बीज:
धान (कुल: 1154.84 क्विंटल)
10 वर्ष से कम अवधि के प्रभेद: 760 क्विंटल
शंकर धान: 250 क्विंटल
तीव्र विस्तारित धान: 144.84 क्विंटल
बेबी कॉर्न: 100 क्विंटल
स्वीट कॉर्न: 50 क्विंटल
ढैंचा: 628.86 क्विंटल
अरहर: 255 क्विंटल
सामूहिक प्रत्यक्षण योजना: 12 क्विंटल
प्रमाणित बीज वितरण कार्यक्रम: 243 क्विंटल
राज्य सरकार बीजों पर दे रही 50% से 100% तक की सब्सिडी:
धान (10 वर्ष से कम अवधि और शंकर): 50%
मुख्यमंत्री तीव्र विस्तारित धान: 90%
बेबी कॉर्न व स्वीट कॉर्न: 50%
ढैंचा: 66%
अरहर (सामूहिक प्रत्यक्षण योजना): 100%
अरहर (प्रमाणित बीज वितरण): 50%


 
			 
			 
			 
			