फटाफट

Gaanja recovered: गजराजगंज पुलिस ने गुप्त सूचना पर पकड़ा 36.75 किलो गांजा, एक तस्कर गिरफ़्तार

Gaanja rcovered: जिले के गजराजगंज ओपी क्षेत्र के बामपाली में एक पिकअप से पुलिस ने 36.75 किलो गांजा बरामद हुआ है। मौके से एक तस्कर की गिरफ्तारी हुई है, दूसरा भागने में कामयाब रहा। तस्कर की पहचान अजीमाबाद के भीमपुरा निवासी राकेश सिंह के तौर पर हुई है।

मंगलवार को पुलिस को सूचना मिली थी कि पिकअप से भारी मात्रा में नशीला पदार्थ लाया जा रहा है। इसके बाद ओपी इंचार्ज हरी प्रसाद शर्मा ने टीम ने बामपाली के तलाशी के लिए गाड़ी को रोका। तलाशी के दौरान गाड़ी से 46 अलग-अलग पैकेट मिला। जिसमें गांजा छिपाकर रखा गया था। एनडीपीएस एक्ट के तहत तस्कर के खिलाफ केस दर्ज हुआ है।