फटाफट

Sports News: 21 मई से 28 मई तक होगा ‘बड़हरा क्रिकेट लीग’, ‘रणधीर सिंह मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट’ के अंतर्गत पड़रिया स्टेडियम में सभी मैच

Sports News: बिहार क्रिकेट एसोसिएशन पटना की देखरेख में और रणविजय सिंह ‘राजापुर वाले’ के सहयोग से बड़हा प्रखंड के पड़रिया स्टेडियम में भोजपुर जिले का अब तक का सबसे बड़ा और ऐतिहासिक क्रिकेट टूर्नामेंट ‘रणधीर सिंह मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट’ अंतर्गत ‘बड़हरा क्रिकेट लीग’ 2025 का भव्य शुभारंभ होने जा रहा है। यह टूर्नामेंट 21 मई से 28 मई 2025 तक, प्रतिदिन शाम 3:30 बजे से रात 8:00 बजे तक, डे-नाइट खेला जाएगा।

प्रतिभागी टीम में बड़हरा प्रखंड से 3 टीम, कोइलवर प्रखंड से 3 टीम और आरा मुफस्सिल क्षेत्र से 2 टीम रहेंगी। 21 मई को ‘बड़हरा पूर्वी’ बनाम ‘इलेवन ब्रदर्स’ के बीच उद्घाटन मैच खेला जाएगा।

“मैन द सीरीज” में बाइक और “मैन ऑफ द मैच” में साइकिल विशेष पुरस्कार रहेगा। अन्य खिलाड़ियों के लिए मेडल, स्पोर्ट्स बैग, मिल्टन वाटर बोतल समेत कई उपहार होंगे।

रणविजय सिंह ‘राजापुर वाले’ ने कहा मेरे पिता जी स्वर्गीय रणधीर सिंह जी ने 2005 से 2010 तक बड़हरा क्षेत्र में खेल को बढ़ावा देने का काम किया। उनका सपना था कि बड़हरा विधानसभा क्षेत्र खेल जगत में आत्मनिर्भर बने और यहां के खिलाड़ियों को बड़े मंच पर पहचान मिले।

आज उसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए हम युवाओं को एक मजबूत मंच देने का प्रयास किया जा रहा है, ताकि हर खिलाड़ी अपने सपनों को साकार कर सके। रणविजय सिंह ने क्षेत्रवासियों से अपील की कि आप सभी अपने परिवार सहित स्टेडियम में आएं, खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करें और इस आयोजन को ऐतिहासिक बनाएं। बड़हरा क्रिकेट लीग सिर्फ एक शुरुआत है। आने वाले समय में हम फुटबॉल, वॉलीबॉल, कबड्‌डी जैसे अन्य खेलों का भी आयोजन करेंगे और हर योग्य खिलाड़ी को आगे बढ़ने का अवसर देंगे।