फटाफट

Liquar recovered: नहीं रुक रहा शराब का अवैध कारोबार, भोजपुर ज़िले में दो जगह से पकड़ी गई 410 लीटर शराब

Liquar recovered: जिले में शराब का अवैध कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा। हर रोज़ कहीं ना कहीं से शराब तस्कर पकड़े जा रहे है। इसी क्रम में चांदी थाना की पुलिस ने 245 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। साथ ही पुलिस ने शराब लदी गाड़ी (इको वैन) को जब्त किया है। गिरफ्तार तस्कर वैशाली जिला के वैशाली थाना क्षेत्र केशो गांव निवासी स्व.साधु राय का बेटा करण कुमार है। पुलिस अधीक्षक राज ने प्रेस रिलीज जारी कर इस बाबत जानकारी दी है।

चांदी थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि चांदी-संदेश मार्ग से एक तस्कर इको वैन से शराब लेकर जा रहा है। चांदी थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ चांदी-संदेश मार्ग पर पहुंचे और गाड़ी को रुकवाकर तलाशी ली। तलाशी के दौरान ड्राइवर सीट के 245 लीटर अंग्रेजी शराब मिली।

पूछताछ के दौरान तस्कर ने बताया गया कि उत्तर प्रदेश से शराब लेकर वैशाली जिला अपने गांव जा रहा था। कई बार उत्तर प्रदेश से वैशाली शराब लेकर जा चुका है, लेकिन वह पहली बार संदेश-चांदी मार्ग से होकर गुजर रहा था। चांदी थाना में पुलिस ने उसके खिलाफ बिहार मध्य निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की है।

दूसरी तरफ़, गजराजगंज ओपी पुलिस ने नवादाबेन काली मंदिर रेल पुल के पास छापेमारी कर एक ऑटो से अंग्रेजी शराब और बियर की खेप के साथ एक तस्कर को पकड़ा। जबकि, अन्य फरार हो गए। पुलिस ने तस्करी में शामिल एक ऑटो और 2 बाइक को भी जब्त किया है। 6 के विरुद्ध प्राथमिकी की गई है। बरामद शराब यूपी मेड है।

कुल 165 लीटर अंग्रेजी शराब मिली है। पकड़ा गया आरोपित रवि केसरी उदवंतनगर थाना के असनी गांव का निवासी है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि तस्कर सीएनजी ऑटो से तस्करी कर अंग्रेजी शराब की खेप लेकर जा रहे है। जिसके बाद थानाध्यक्ष हरि प्रसाद शर्मा के नेतृत्व में टीम गठित कर नवादाबेन रेलवे पुल के पास घेराबंदी कर शराब लदे ऑटो और 2 बाइक को जब्त कर लिया गया।

साथ ही एक तस्कर रवि केसरी को पकड़ा। जबकि, अन्य भाग निकले। बाद में तलाशी के दौरान 500 एमएल का 90 केन बियर, 750 एमएल की 89 बोतल और 180 एमएल का 407 पैकेट टेट्रा पैक शराब बरामद किया गया। धंधे में संलिप्त अन्य लोगों का नाम पता चला। जिनकी भी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।