भोजपुर पुलिस ने भारत-पाकिस्तान (Bharat-Pakistan) तनाव के बीच आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। AI से प्रधानमंत्री का वीडियो एडिट करके सोशल मीडिया पर डाला था। आरोपी मो. असफाक टाउन थाना क्षेत्र के चौधरियाना मोहल्ले का रहने वाला है। करमन टोला रोड में इलेक्ट्रॉनिक की दुकान चलाता है।
नवादा थानाध्यक्ष बिपिन बिहारी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। आरोपी ने प्रसारित वीडियो में पाकिस्तान का सपोर्ट किया था। पुलिस ने सबूत के तौर पर वीडियो और मोबाइल को जब्त कर लिया है। समाजिक सद्भाव बिगाड़ने की कोशिश करने का आरोप है। सदर एएसपी परिचय कुमार ने बताया कि पकड़े गए शख्स से पूछताछ चल रही है। मामले को लेकर कई लोगों ने फ़ेसबुक के माध्यम से भी आपत्ति दर्ज कराई थी। इसे लेकर राहुल कुमार ने थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी।
पुलिस के मुताबिक ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता के बाद आरोपी ने AI से एडिट करके वीडियो बनाया था। 15 मई अपने फेसबुक आईडी से पोस्ट किया। 16 मई को पुलिस के संज्ञान में मामला आया। जिसके बाद एसपी राज ने नवादा थाना और साइबर पुलिस को जांच कर कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए थे।


 
			 
			 
			 
			