फटाफट

Cyber Crime: नौकरी दिलाने के नाम पर करते थे ऑनलाइन ठगी, साइबर पुलिस ने छः अभियुक्तों को पकड़ा

Cyber Crime: आरा साइबर थाना की पुलिस ने नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले 6 साइबर ठग को मधुबनी और दरभंगा से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार साइबर ठगो में दरभंगा जिले के मनीगाछी थाना क्षेत्र के मड़वाघाट गांव के निवासी मोहम्मद सुल्तान, मोहम्मद फैसल, मधुबनी जिले के अंधराठाडी थाना क्षेत्र के गिदरगंज गांव के निवासी मोहम्मद दस्तगीर आलम, मोहम्मद शहनवाज, जमैला बाजार के मोहम्मद अनस और इसी गांव का मोहम्मद तारीक अनवर है।

गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने 9 फोन, 2 लैपटॉप, 5 बैंक पासबुक, 2 चेकबुक, 14 सिम कार्ड एवं 27 एटीएम कार्ड जब्त किया है।

पुलिस उपाधीक्षक-सह-साइबर थाना के थानाध्यक्ष अबू सैफी मुर्तजा ने प्रेस वार्ता में बताया कि 12 मई 2025 को आरा शहर के नवादा थाना क्षेत्र में नवादा चौक के निवासी सुरुचि कुमारी ने 29600 रुपया साइबर ठग के द्वारा नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी होने का आवेदन दिया था। पुलिस को बताया कि ठगों ने Quickr.com में नौकरी दिलाने के नाम पर 29600 रुपये का ऑनलाइन ठगी कर ली गयी है।