फटाफट

Crime News: राकेश हत्याकांड में तीन आरोपी गिरफ़्तार, शादी समारोह में हुए विवाद के बाद पीट- पीट कर की गई थी हत्या

Crime News: भोजपुर पुलिस ने राकेश हत्याकांड में 2 और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान लाल बहादुर सिंह और जमींदार सिंह के तौर पर हुई है। इनसे पूर्व बसंत उर्फ़ साधु सिंह की गिरफ़्तारी हुई थी। तीनो अभियुक्त सिकरहट्टा थाना अंतर्गत पटखौली गाँव के रहने वले है।

ज्ञात हो कि विगत बुधवार की देर रात बारात में कुर्सी पर बैठने को लेकर विवाद हुआ था। लाठी-डंडे से पीट-पीटकर राकेश की हत्या कर दी गई थी। मृतक के चचेरे भाई रवि नंदन के बयान पर बसंत सिंह उर्फ साधू सिंह समेत 6 लोगों के खिलाफ नामजद FIR दर्ज किया गया था। हत्या और एससी-एसटी अधिनियम के आधार पर केस दर्ज हुआ था। अब तक इस मामले में 3 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। पवन, राजू और राजन की तलाश की जा रही है। घटना सिकरहटा थाना क्षेत्र के पटखौली गांव की है।

26 वर्षीय मृतक राकेश कुमार झारखंड में ट्रक चलाता था। भाई अशोक कुमार ने बताया कि 13 मई को चाचा की बेटी की शादी थी। बारातियों से डांस कार्यक्रम रखा गया था। इस दौरान गांव के ही दबंग लोगों से झगड़ा हुआ था। दबंगों ने जान से मारने की धमकी दी थी।

बुधवार को रात के समय राकेश मेरे लिए खाना लेकर फतेहपुर बाजार पहुंचा था। घर लौटते समय उनलोगों ने घेरकर लाठी-डंडे और रॉड से हमला कर दिया। जानकारी मिलते ही परिवार के सदस्य मौके पर पहुंचे। गंभीर हालत में उसे लेकर अस्पताल पहुंचे। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने पटना रेफर कर दिया, लेकिन पटना पहुंचने से पहले इमरजेंसी वार्ड में उसकी मौत हो गई।