Crime News: ज़िले के संदेश थाना क्षेत्र में अवैध हथियार के साथ पुलिस 2 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। 1 देसी कट्टा बरामद हुआ है। दोनों के क्रिमिनल रिकॉर्ड का पता लगाया जा रहा है। गिरफ्तार अपराधियों की पहचान भटौली निवासी पंकज कुमार और शिव मोहन भगत के तौर पर हुई है।
एसपी राज ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि दो बदमाश हथियार लेकर घूम रहे हैं। किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। इनपुट के आधार पर एक टीम का गठन किया गया। टीम गांव में छापेमारी करने पहुंची। पुलिस को देखते ही दोनों भागने लगे, जिसे खदेड़कर पकड़ लिया। इससे पहले टाउन थाना पुलिस ने पिस्टल और देसी पिस्तौल के साथ 6 बदमाशों को गिरफ्तार किया था। अवैध हथियारों के खिलाफ लगातार ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

