DM Visit’s DRCC: जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया ने गुरूवार को जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र (DRCC) का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने केंद्र की कार्यप्रणाली और योजनाओं की प्रगति का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना और कुशल युवा कार्यक्रम की गहन समीक्षा की। उन्होंने इन योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने और शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने के निर्देश दिए।
इस दौरान भवन के आंतरिक और बाहरी सौंदर्यीकरण पर भी ध्यान दिया गया। जिलाधिकारी ने भवन में मरम्मत, फॉल्स सीलिंग, टाइल्स, अग्निशमन यंत्र, सीलिंग फैन और मोबाइल चार्जिंग पॉइंट जैसी सुविधाएं जल्द उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के समय जिला योजना पदाधिकारी, डीआरसीसी प्रबंधक, तीनों योजनाओं के सहायक प्रबंधक, लेखा प्रबंधक सहित सभी संबंधित अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने डीआरसीसी के सहायक प्रबंधक, जिला योजना पदाधिकारी सारिक नूरूल हसन, जिला नियोजन पदाधिकारी अनीश तिवारी, जिला कल्याण पदाधिकारी नृपेंद्र कुमार निराला, जिला शिक्षा पदाधिकारी अहसन और आईसीडीएस से जुड़े अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी लाभार्थियों तक सेवाएं समय पर पहुंचें।
वित्तीय वर्ष 2024–25 में बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना और कुशल युवा कार्यक्रम के तहत शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने पर जिलाधिकारी ने डीआरसीसी की टीम को बधाई दी।


 
			 
			 
			 
			