Crime News: सोमवार की देर रात अपराधियों ने चलती बाइक पर पटना मेट्रो के जूनियर इंजीनियर को गोली मार दी। घटना तब की है जब वे आ[ने पिता और भतीजे के साथ तिलक समारोह से घर की ओर लौट रहे थे। गोली लगने के बाद घायल अवस्था में सदर अस्पताल पहुंचे। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने पटना रेफर कर लिया। हालाँकि, परिजनों ने जल्दी ईलाज़ के लिए प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया है।
गोली सीने में लगने के बाद पीठ में फंस गई है। घायल प्रकाश राय(25) हसन बाजार ओपी अंतर्गत सहेजनी गांव के रहने वाले हैं। पूरे परिवार के साथ आनंद नगर मोहल्ले में रहते हैं। पिछले 5 साल से पटना मेट्रो में जूनियर इंजीनियर के पद पर कार्यरत हैं। पिता अखिलेश राय आरा-बक्सर से जेडीयू MLC राधा चरण शाह उर्फ सेठ जी के पर्सनल बॉडी गार्ड हैं।
प्रकाश ने बताया कि पिता और भतीजे के साथ रिश्ते में लगने वाले मामा के घर तिलक समारोह में चंदवा गांव गए था। खाना खाकर बाइक से करीब 11:15 बजे लौट रहा था। शिवगंज दुर्गा मंदिर के पास 2 लोग फायरिंग कर रहे थे। एक गोली मेरे सीने में लग गई। इसके बाद दोनों मौके से फरार हो गए।
वहीं, मामले की सूचना मिलते ही नगर थानाध्यक्ष देवराज अस्पताल पहुंचे। उन्होंने बताया कि गोली चलती बाइक पर लगी है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है। जल्द ही बदमाशों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।


 
			 
			 
			 
			