Nutrition kit for TB patients: जिला यक्ष्मा केंद्र में शुक्रवार को “टीबी हारेगा, देश जीतेगा अभियान के तहत टीबी मरीजों को पोषण किट बांटी गई।
कार्यक्रम की शुरुआत सिविल सर्जन और जिला संचारी रोग पदाधिकारी डॉ. ए अहमद ने की। उन्होंने मरीजों को पोषण का महत्व बताया और खुद किट वितरित की। इस मौके पर 10 मरीजों को पोषण किट दी गई।
डॉ. अहमद ने बताया कि भोजपुर जिले में इस समय 59 निश्चय मित्र सक्रिय हैं। ये मित्र मरीजों को पोषण सामग्री देने के साथ मानसिक सहारा भी दे रहे हैं। वे मरीजों को नियमित दवा लेने के लिए प्रेरित करते हैं। साथ ही स्वास्थ्य जांच में भी मदद करते हैं। आयोजन का मकसद टीबी के खिलाफ जागरूकता फैलाना और मरीजों को पोषण व मानसिक सहयोग देना है।
मौके पर डीपीसी डॉ. चंद्रेश्वर प्रसाद, ओम प्रकाश, बैजनाथ प्रसाद और जिला क्षय केंद्र के कई कर्मचारी मौजूद थे।


 
			 
			 
			 
			