Crime News: भोजपुर पुलिस ने बैंक से रुपये निकालकर जाने वाले लोगों को निशाना बनाने वाले तिवारी गैंग के तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी नवादा थाना क्षेत्र के शहीद भवन- महावीर टोला क्षेत्र से हो सकी। भोजपुर एसपी राज ने गुरूवार को जानकारी देते हुए बताया कि पटना जिले के बाढ़ थाना क्षेत्र के बाढ़ चौंदी गांव निवासी विभिषन प्रसाद, पटना के कोतवाली थाना के आर.ब्लाक बीरचंद पटेल पथ निवासी दीपक मिश्रा एवं रितिक कुमार मिश्रा को गिरफ्तार किया गया है।
इसमें पकड़ा गया रितिक नवादा एवं पटना जिले के पांच कांड और विभिषक प्रसाद एवं दीपक मिश्रा नवादा जिले के तीन कांडों में फरार चला आ रहा था। नवादा जिले की पुलिस पूछताछ एवं कांडों में रिमांड के लिए तीनों को अपने साथ ले गई है। तीनों बेगुसराय के कुख्यात तिवारी गैंग से जुड़े बताए जा रहे है। यह गैंग खुजली वाला पाउडर छिड़कर नकदी लूटने, चोरी एवं ठगी करने जैसी घटनाओं में लंबे समय से संलिप्त रहा है।
गैंग से जुड़े तीनों सदस्य शहीद भवन-महावीर टोला रोड स्थित बैंक में ग्राहकों को निशाना बनाने के लिए मंडरा रहे थे। इस दौरान गुप्त सूचना के आधार पर नवादा नवादा एवं डीआइयू की टीम ने तीनों को वारदात से पहले ही धर दबोचा। बाद में छानबीन के दौरान पुलिस को तीनों के आपराधिक इतिहास के बारे में पता चला। जिसके बाद इसकी सूचना नवादा जिले के पुलिस को दी गई। जिसके बाद नवादा जिले की पुलिस आरा पहुंची और तीनों को अपने साथ ले गई।
इधर,नवादा थाना इंस्पेक्टर बिपिन बिहारी ने बताया कि पकड़ा गया रितिक पटना जिले के दानापुर, भगवानगंज के अलावा नवादा जिले के टाउन थाना से जुड़े तीन केसों में वांछित चला आ रहा था। दो सालों से पुलिस को उसकी तलाश थी। जबकि, विभिषन प्रसाद एवं दीपक मिश्रा नवादा जिले के टाउन थाना से जुड़े तीन कांडों में वांछित चले आ रहे थे। तीनों मामले वर्ष 2023 से 2025 के बीच के है।


 
			 
			 
			 
			