Ara Nagar Nigam Budget: वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए आरा नगर निगम का 1065.58 करोड़ रुपये का बजट पेश हुआ। इस बार खर्च 1065.55 करोड़ रुपये का होगा। निगम को 3.05 लाख रुपये का लाभ होने का अनुमान है। यह बजट पिछले साल से 13.70 करोड़ रुपये अधिक है। 2024-25 में 1051.84 करोड़ रुपये का बजट था।
मेयर इंदु देवी ने कहा कि बजट में महिलाओं को सफाई वाहन चलाने का प्रशिक्षण देने और उन्हें चालक के रूप में नियुक्त करने, महिलाओं के लिए हर वार्ड में पिंक टॉयलेट बनाने की योजना है। पुराने यूरिनल के रखरखाव के विशेष इंतजाम होंगे। शहरी गरीबों को कम लागत में पक्के मकान देने का प्रावधान है। कचरा निपटान के लिए एमआरएफ सेंटर, कम्पोस्ट पिट, लैंडफिल साइट का रखरखाव, ट्रम्बेल मशीन की खरीद और आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल होगा। बकाया करों का 90 प्रतिशत वसूली का लक्ष्य तय किया गया है। बजट सत्र में मेयर इंदु देवी, डिप्टी मेयर पूनम देवी, नगर आयुक्त अंजू कुमारी और उपनगर आयुक्त कोमल कुमारी मौजूद थीं।
प्रत्येक वार्ड में बनेगा सामुदायिक भवन सदन में पार्षदों ने हर वार्ड में दो-दो सबमर्सिबल लगाने का प्रस्ताव रखा। नगर आयुक्त अंजू कुमारी ने कहा कि पूरे शहर का सघन सर्वे कर भवनों के क्षेत्रफल, किराया, उपयोग और पथों के वर्गीकरण के आधार पर गृह करों में संशोधन किया जाएगा। अधूरे सड़क चौड़ीकरण कार्य को पूरा कर सड़कों पर डिवाइडर बनाए जाएंगे। स्लम बस्तियों, पिछड़े और अनुसूचित जाति बहुल क्षेत्रों के विकास पर बजट का 30 प्रतिशत खर्च किया जाएगा। इसमें सार्वजनिक शौचालय, स्वास्थ्य जागरूकता, युवाओं को निःशुल्क व्यवसायिक प्रशिक्षण, कमजोर वर्गों के लिए मकान और सार्वजनिक भवन निर्माण, स्व-रोजगार की व्यवस्था, बिजली, पानी, सड़क और नाली की व्यवस्था शामिल है। मुख्य आउटफॉल नालों की उड़ाही एवं प्रत्येक वार्ड में एक सामुदायिक भवन बनाने का लक्ष्य है। जरूरत के अनुसार सफाई वाहनों की खरीद,सभी वार्डों में खाली विद्युत पोल पर एलईडी स्ट्रीट लाइट और मुख्य चौक-चौराहों पर हाईमास्ट लाइट लगाने का लक्ष्य है।
हालाँकि, इन सबके बीच यह सवाल ज़रूर बना रहेगा कि पिछले बार के बजट से कितना सकारात्मक खर्च हुआ जो जनता के उपयोग में है।


 
			 
			 
			 
			