फटाफट

Cricket Match Ara: सीनियर हेमन ट्रॉफी क्रिकेट प्रतियोगिता में औरंगाबाद ने बक्सर को 6 विकेट से हराया, विपिन सौरव बने मैन ऑफ द मैच

Cricket Match Ara: बिहार क्रिकेट संघ के तत्वाधान में मंगलवार को अंतर जिला सीनियर हेमन ट्रॉफी क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। तीसरे दिन के मैच में औरंगाबाद और बक्सर की टीम के बीच मैच खेला गया। सुबह 9:00 बजे महाराजा कॉलेज के टर्फ विकेट पर मैच शुरू हुआ।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बक्सर की टीम ने 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 223 रन बनाए। बक्सर की तरफ से निखिल ने 51 रन, सौरभ चौबे ने 24 रन, अमरितोष ठाकुर ने नाबाद 71 रन, सचिन ने 16 रन एवं आशीष प्रकाश ने 13 रनों का योगदान किया। औरंगाबाद की तरफ से गेंदबाजी करते हुए सुनील ने दो विकेट, नंदन ने दो विकेट, चंदन ने दो विकेट एवं करण राज ने दो विकेट लिए ।
223 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी औरंगाबाद की टीम ने मात्र 21 ओवर में 4 विकेट खोकर जीत के लक्ष्य को प्राप्त कर लिया। टीम औरंगाबाद की तरफ से विपिन सौरभ ने 84 रन, हर्ष राज पुरू ने 66 रन, आयुष राज ने तीस रन, करण राज ने 17 रन एवं हर्ष गिरी ने नाबाद 15 रनों का योगदान किया। बक्सर जिला की तरफ से गेंदबाजी करते हुए सौरभ चौबे को चारों विकेट मिले। इस प्रकार औरंगाबाद ने यह मैच 6 विकेट से जीत लिया।

“मैन ऑफ द मैच” औरंगाबाद टीम के विपिन सौरव रहें, जिन्हें इरास्तुति की तरफ से बिहार क्रिकेट संघ के अम्पायरों द्वारा पुरस्कार दिया गया।

मैच का उद्घाटन चिकित्सक डॉ अभिषेक आनंद, डॉ अमरजीत सिंह एवं डॉ विजय गुप्ता द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। साथ में बिहार एथलेटिक संघ के उपाध्यक्ष यशवंत सिंह उपस्थित थे। पूरे मैच के दौरान भोजपुर जिला क्रिकेट संघ के पदाधिकारी विभिन्न क्लबो के पदाधिकारी एवं खिलाड़ी ,औरंगाबाद जिला क्रिकेट संघ के पदाधिकारी, बक्सर जिला क्रिकेट संघ के पदाधिकारी एवं सैकड़ो की संख्या में दर्शक उपस्थित रहे।