फटाफट

Cricket Match Ara: हेमन ट्रॉफी क्रिकेट प्रतियोगिता में कैमूर ने औरंगाबाद को 9 विकेट से हराया, धनेश चौहान बने मैन ऑफ द मैच

Cricket Match Ara: बिहार क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आयोजित अंतर जिला हेमन ट्रॉफी क्रिकेट प्रतियोगिता का दूसरा मैच सोमवार को औरंगाबाद बनाम कैमूर के बीच हुआ। मैच सुबह 9:00 बजे महाराजा कॉलेज के टर्फ विकेट पर शुरू हुआ जिसमें टॉस औरंगाबाद ने जीता।

पहले बल्लेबाजी करते हुए औरंगाबाद की टीम ने 22 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 107 रन बनाए। औरंगाबाद की तरफ से आयुष ने 23 रन, हर्ष ने 31 रन, हर्ष राज पुरू ने 15 रन, करण राज ने 12 रन का योगदान दिया। अन्य कोई भी बल्लेबाज दहाई अंकों में नहीं प्रवेश कर सका। कैमूर की तरफ से गेंदबाजी करते हुए धनेश चौहान ने 10 ओवर में 28 रन देकर 8 विकेट लिये। विकास पटेल एवं प्रियम को एक-एक विकेट मिला।

महज़ 107 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कैमूर की टीम ने 15.3 ओवर में एक विकेट के खोकर जीत हासिल की। कैमूर की तरफ से अभिषेक ने नाबाद 55 रन, शशांक उपाध्याय ने 29 रन एवं गुपिल राय ने नाबाद 6 रन बनाए। औरंगाबाद की तरफ से एकमात्र विकेट नंदन को मिला।

आज के मैच के ‘मैन ऑफ द मैच’ का पुरस्कार कैमूर के धनेश चौहान को मिला। इन्हें जिला क्रिकेट संघ के पूर्व हेमन खिलाड़ी चंद्र प्रकाश नारायण द्वारा इरास्तुति की तरफ से मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।

मैच के निर्णायक बिहार स्टेट पैनल के दीपक एवं नीरज थे। स्कोरिंग शाहबाज एवं प्रियांशु ने की। आज के मैच का उद्घाटन डॉक्टर अभिषेक आनंद एवं डॉ अमरजीत सिंह द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया गया। साथ में बिहार एथलेटिक संघ के उपाध्यक्ष यशवंत सिंह थे। पूरे मैच के दौरान भोजपुर जिला क्रिकेट संघ के पदाधिकारी, लीग संयोजक आकाश कुमार ,विभिन्न क्लबो के पदाधिकारी एवं खिलाड़ी उपस्थित थे