फटाफट

Free medical camp served by IMA: आमजनों की सुविधा के लिए IMA ने लगाया फ़्री मेडिकल कैम्प, स्वास्थ्य विभाग का मिला सहयोग

Free medical camp served by IMA: इंडियन मेडिकल एसोसिएशन(IMA) आरा ने रविवार को महुली गांव में फ्री मेडिकल कैंप लगाया। स्वास्थ्य विभाग ने इसमें सहयोग दिया।

सिविल सर्जन डॉ. शिवेंद्र कुमार सिन्हा और इंडियन मेडिकल एसोसिएशन आरा के अध्यक्ष डॉ. राजेश कुमार सिंह ने कैंप का उद्घाटन किया। कैंप में सभी विभागों के डॉक्टर मौजूद थे। स्वास्थ्य विभाग ने दवा वितरण की व्यवस्था की। सिविल सर्जन शिवेंद्र कुमार सिन्हा ने कहा कि समय-समय पर ऐसे आयोजन होते रहने चाहिए, स्वास्थ्य विभाग शिविर के लिए हर संभव मदद करेगा। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की सचिव सह स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. संगीता सिंह ने भी बड़ी संख्या में मरीजों का उपचार किया। उन्होंने कहा कि गांव की महिलाएं कई रोगों से पीड़ित होने के बावजूद दूर ताला जाने एवं शर्म से इलाज नहीं करवा पाती हैं, आज शिविर में कई ऐसी महिलाओं ने खुलकर अपना इलाज कराया।

समय-समय पर स्वास्थ्य जांच कराने से बीमारियां नहीं आती हैं। आगे भी इंडियन मेडिकल एसोसिएशन विभिन्न गांव में सिविल लगाएगा। टीबी और शुगर जांच की सुविधा दी गई। डिजिटल एक्स-रे भी उपलब्ध था। जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ. ए अहमद की देखरेख में टीबी से जुड़े कार्य किए गए। शिविर में डॉ. विकास कुमार जैन, डॉ. केके सिंह, डॉ. वीके राय, डॉ. साजिद ईशा, डॉ. कुमार अमरेंद्र आनंद, डॉ. डीएन उपाध्याय, डॉ. नरेश प्रसाद और डॉ. चौधरी ने लोगों की जांच की।