Crime News Ara: भोजपुर पुलिस ने कृष्णागढ़ थाना अंतर्गत 50 हज़ार के ईनामी व हत्या के आरोपी को गिरफ़्तार किया है। गिरफ़्तार अभियुक्त हत्याकांड का वांछित अपराधी डिम्पल महतो उर्फ़ दुर्गेश कुमार है, जो धोबहां थाना अंतर्गत कड़ारी का रहने वाला है। उसके पास से एक देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस तथा एक मोबाइल बरामद हुआ है।
पुलिस के अनुसार डिम्पल महतो का आपराधिक इतिहास रहा है। वह धोबहा थाना में चोरी, आर्म्स एक्ट समेत चार मामले में आरोपित रहा है। इसके अलावे उस पर आरा मुफ्फसिल थाना में भी एक मामला दर्ज है। बता दें कि 22 दिसम्बर 2024 को कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र के उदयभानपुर गांव में केस सुलह करने से इंकार करने पर हथियारबंद बदमाशों ने प्राइवेट शिक्षक के घर में घुस गोलियों से भून डाला था। उसे काफी करीब से सोलह गोलियां मारी गयी थी। मृतक के शरीर पर दोनों जांघ, कमर, छाती, गर्दन, पीठ, बाएं गाल, नाक, कान एवं गर्दन के पास जख्म पाया गया था। हत्या को लेकर रोड जाम व आगजनी हुई थी। 23 दिसंबर को उदयभानपुर गांव निवासी प्राइवेट शिक्षक विजय शंकर सिंह हत्या मामले में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी। मृतक के बड़े भाई अशोक कुमार सिंह के बयान पर धोबहां थाने के भदेया निवासी चंदन सिंह, कराडी निवासी डिंपल महतो, आमा गांव निवासी राजन सिंह के अलावे बलवंत सिंह, शंकर सिंह, गणेश सिंह, बडहरा के लेखी टोला निवासी दीपक यादव, चंदन सिंह, शंकर सिंह, सागर सिंह और मुन्ना सिंह पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी।


 
			 
			 
			 
			