VKSU News: वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय की अंगीभूत इकाई एएस कॉलेज बिक्रमगंज का प्रभारी प्राचार्य प्रो अनुज रजक को बनाया गया है। प्रो अनुज रजक महाविद्यालय में योगदान की तिथि से सभी प्रकार के बैंक खाते का संचालन कोषेक्षक के संयुक्त हस्ताक्षर के साथ करेंगे। कुलसचिव डॉ रणविजय कुमार ने इसकी अधिसूचना भी जारी कर दी है। वहीं, एमवी कॉलेज बक्सर का प्रभारी प्राचार्य प्रो प्रसुंजय कुमार सिन्हा को बनाया गया है। सीनेट सदस्य संतोष तिवारी एवं पूर्व सिनेटर अजय कुमार तिवारी मुनमुन सहित अन्य ने कहा कि कुलपति डॉ शैलेंद्र कुमार चतुर्वेदी के इस निर्णय से महाविद्यालय का चौमुखी विकास होगा।
VKSU News: MV College के प्रभारी प्राचार्य बने प्रो प्रसुंजय कुमार सिन्हा, प्रो अनुज रजक को MS College बिक्रमगंज का प्रभार
 
			

 
			 
			 
			