फटाफट

Cricket Match Of Ara: JBCC के 236 रनों के विशाल लक्ष्य के सामने महज़ 36 रन पर सिमटी CAB  की पूरी टीम, ऋतिक बने मैच के मैन ऑफ द मैच

Cricket Match Of Ara: भोजपुर जिला क्रिकेट संघ के अंतर्गत खेली जाने वाली जिला क्रिकेट लीग के सीनियर डिवीजन में आज जूनियर बॉयज क्रिकेट क्लब(JBCC) बनाम CAB के बीच महाराजा कॉलेज के टर्फ विकेट पर शुरू हुआ। टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करते हुए जूनियर बॉयज की टीम ने 30 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 236 रन बनाए। जवाब में CAB की पूरी टीम महज़ 36 रन ही बना सकी। उन्हें 200 रनों से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा।

जूनियर बॉयज की तरफ से ऋतिक ने सबसे ज़्यादा 70 रन, शुभम ने 40 रन, ऋषभ ने 34 रन, प्रियांशु ने 19 रन एवं परमजीत ने 16 रनों का योगदान किया। CAB की तरफ से गेंदबाजी करते हुए अर्चित कश्यप को तीन विकेट, ऋतिक को दो विकेट, सुशील को दो विकेट तथा मोहित एवं विशाल को एक-एक विकेट मिला।

36 रन ही बना पायी CAB की पूरी टीम, 200 रनों से जीता JBCC

236 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी CAB की पूरी टीम मात्र 10 ओवर में 36 रन बनाकर आउट हो गई। CAB की तरफ से विशाल ने सर्वाधिक 10 रन बनाए। इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई अंकों में नहीं प्रवेश कर सका। जूनियर बॉयज की तरफ से गेंदबाजी करते हुए विवेक यथार्थ ने सर्वाधिक पांच विकेट, निशांत एवं अभिजीत ने दो-दो विकेट लिया। परमजीत को एक विकेट मिला। इस प्रकार जूनियर बॉयज क्रिकेट क्लब ने यह मैच 200 रनों से जीत लिया।

ऋतिक बने मैच के मैन ऑफ द मैच

आज के मैच में 70 रनों की शानदार पारी खेलने वाले ऋतिक को “मैन ऑफ द मैच” चुना गया। जूनियर ब्वॉयज के अध्यक्ष राजीव कुमार ने उन्हें शाहाबाद पारामेडिकल कॉलेज की तरफ से मोमेंट देकर सम्मानित किया गया। आज के मैच के निर्णायक श्रीधर एवं कुणाल थे व स्कोरिंग अमृतोष ने की। मैच के दौरान जिला क्रिकेट संघ के पदाधिकारी सीनियर खिलाड़ी विभिन्न क्लबों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।