Bijli Vibhag: बिहियाँ। बिजली का बिल चुकता नहीं करने वाले उपभोक्ताओं पर बिजली विभाग शिकंजा कस रहा है। बिजली विभाग ने बकायेदारों का कनेक्शन काटना शुरू कर दिया है। ऐसे में बकायेदारों के घरों में अंधेरा होने लगा है।
बिजली विभाग ने मौजूदा जनवरी माह में अभी तक बिहिया प्रशाखा के 220 बकायेदारों का कनेक्शन काट दिया है। जबकि करीब और 500 बकायेदारों की कनेक्शन शीघ्र काटने की तैयारी की गयी है। इसके अलावा अन्य बकायेदारों की भी सूचि तैयार की जा रही है। गौरतलब हो कि बिजली का बकाया बिल वसूलने के लिए बिजली विभाग ने एक्शन प्लान तैयार किया है। इसी को लेकर बकायेदारों का कनेक्शन काटने में बिजली विभाग जुटा है।
बताया जाता है कि विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल, बिहिया प्रशाखा के अन्तर्गत बिहिया के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में लगभग 28 हजार बिजली उपभोक्ता है। इसमें बिल बकाया रहने के वजह से पहले ही कनेक्शन काटने की कार्रवाई की गयी थी। बताया जाता है कि अधिकांश उपभोक्ता बिजली बिल का भुगतान करते है। जबकि कई ऐसे उपभोक्ता है जिन पर बिल बकाया है। लिहाजा, बकाया बिल को वसूलने के लिए बिजली विभाग अब पूरे एक्शन में कार्य करना शुरू कर दिया है।
बिजली विभाग को समय से बिजली का बिल भुगतान नहीं किया जा रहा है। विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल, बिहिया प्रशाखा के अन्तर्गत बिहिया के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में उपभोक्ताओं से प्रतिमाह लगभग 2 करोड़ 20 लाख बिजली बिल वसूली का लक्ष्य है। लेकिन मौजूदा समय में प्रतिमाह 1 करोड़ 60 लाख का बिजली बिल वसूल हो पा रहा है। लक्ष्य को पूरा करने के लिए बिजली विभाग जोरशोर से जुटा है। बिजली विभाग ने बिजली चोरी के खिलाफ भी तेजी से अभियान चलाने की तैयारी की है। इसको लेकर अलग-अलग छापेमारी टीम गठित की जा रही है। अवैध तरीके से बिजली का उपयोग करने वाले उपभोक्ताओं पर विभाग लगातार कार्रवाई कर रही है। जुर्माना लगाने के साथ- साथ केस दर्ज करायी जा रही है। अब इस अभियान को और तेज करने की विभाग ने तैयारी की है।
बिजली का बिल जमा नहीं करने वाले उपभोक्ताओं का कनेक्शन काटने का अभियान शीघ्र शुरू है। जनवरी माह में अब तक 220 बकायेदारों का कनेक्शन काट दिया गया। करीब 500 और बकायेदारों का शीघ्र कनेक्शन काटा जाएगा। उपभोक्ताओं से अपील है कि वह अपना बकाया बिल जल्द जमा करें। -उमाशंकर जी, जेई, विद्युत विभाग, बिहिया


 
			 
			 
			 
			