फटाफट

Tejaswi Yadav in Ara: राजद के कार्यकर्ता दर्शन सह नारी शक्ति कार्यक्रम के लिए तेजस्वी पहुँचे आरा, नीतीश कुमार पर रहे हमलवार, कहा- उनके पास कोई विजन नहीं

Tejaswi Yadav in Ara: राजद के कार्यकर्ता दर्शन सह नारी शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव बुधवार को आरा में थे। उन्होंने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए आगामी चुनाव के लिए तैयार रहने के लिए कहा। अपनी योजनाओं को बताते हुए उन्होंने कहा कि राज्य के विकास के लिए ब्लू प्रिंट तैयार किया जा रहा है। विधानसभा चुनाव से पहले जनता के बीच इस ब्लू प्रिंट को जारी करेंगे। हमारी सरकार बनी तो नौकरियों की भरमार होगी। रोजगार के साधन उपलब्ध कराए जाएंगे। सूबे में उद्योग स्थापित किए जाएंगे।

200 यूनिट बिजली फ़्री, माई- बहिन योजना में मिलेंगे 2500 प्रति माह

तेजस्वी यादव ने माई- बहिन योजना को लेकर अपनी बातें रखी। उन्होने कहा कि ‘माई–बहन योजना के तहत बिहार के लाभुकों को 2500 रुपए प्रति माह दिया जाएगा। प्रत्येक उपभोक्ता को 200 यूनिट तक बिजली मुफ्त देंगे। सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत 400 रुपए की जगह प्रतिमाह 1500 रुपए का भुगतान करेंगे।’ हम लोगों ने जातीय गणना करवाया था। जातीय गणना की रिपोर्ट में 94 लाख ऐसे परिवार है, जिनकी आय 6 हजार रुपए से कम है। इन्हीं सब फीडबैक के आधार पर तय किया था कि हमारी सरकार जब बनेगी तब माई-बहन मान योजना के तहत हर महीने महिलाओं के खाते में 2500 रुपए देंगे।’

बिहार में लॉ एंड ऑर्डर का हो गया है क्रिमिनल डिसऑर्डर

इस दौरान वे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमलावर रहे। उन्होंने कहा कि बिहार में लॉ एंड ऑर्डर का क्रिमिनल डिसऑर्डर हो गया है। मुख्यमंत्री अपनी दुर्गति में प्रगति ढूंढ रहे हैं। प्रगति यात्रा में मुख्यमंत्री को अधिकारी जो सुनहरा-सुनहरा दिखा रहे है, उसे ही देखते है। मुख्यमंत्री आई-वाश करने के लिए यात्रा पर है। पिछले बार भी यात्रा पर निकले थे।उसमें भी कुछ नही सिर्फ आई-वाश किए थे। मुख्यमंत्री अब थक चुके हैं। वह 20 वर्ष पुराने बीज है। एक ही जमीन पर 20 साल तक एक ही ब्रांड का बीज डालने पर जमीन खराब हो जाता है। बिहार में नया बीज डालने की जरूरत है। सीएम से भी ऊपर सुपर सीएम डीके बॉस हैं। हालांकि, तेजस्वी ने डीके बॉस के नाम का खुलासा नहीं किया।

तेजस्वी बोले- आई-वाश करने के लिए यात्रा पर निकले हैं नीतीश

तेजस्वी यादव ने सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता भी किया। जहां उन्होंने बताया की बिहार सरकार को 3 से 4 लोगों ही चला रहे हैं। सीएम नीतीश कुमार थक चुके हैं। रिटायर्ड अधिकारियों की मदद से सरकार चल रही है। इस सरकार के पास न कोई विजन है और न ही ब्लू प्रिंट। नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा पर चुटकी लेते हुए तेजस्वी ने कहा कि मुख्यमंत्री आई-वाश करने के लिए यात्रा पर निकले हैं। वह अब थक चुके हैं। नीतीश कुमार लगातार महिलाओं को शर्मसार करने वाले बयान दे रहे हैं। इससे बिहार का चेहरा देश और दुनिया के सामने झुक जाता है। मैट्रिक हो या बीपीएससी की परीक्षा; बिना पेपर लीक हुए नहीं होती। गांधी मैदान में हमारी सरकार ने बेरोजगार नौजवानों को नौकरी बांटा था। आज उसी गांधी मैदान में मौजूदा सरकार के द्वारा नौजवानों, छात्रों व बेरोजगारों को लाठी से पिटवाया जा रहा है।

राजद नेता रामबाबू सिंह ने पहनाया चांदी का मुकुट

राजद के कार्यकर्ता दर्शन सह नारी शक्ति कार्यक्रम में पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव को राजद के वरिष्ठ नेता रामबाबू सिंह उर्फ अशोक कुमार सिंह ने चांदी का मुकुट पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान रामबाबू सिंह ने तेजस्वी यादव के साथ पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री कांति सिंह, राज्यसभा सांसद संजय यादव, पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम, मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव सहित कई वरिष्ठ नेताओं को भी अंग-वस्त्र से सम्मानित किया। बताया जा रहा कि इस दौरान वरिष्ठ नेताओं को रामबाबू सिंह के समर्थकों ने बड़हरा विधानसभा सीट से उनके बारे में दावेदारी के सुझाव दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *