फटाफट

3630 litres Liquor Siezed: 45 लाख रुपये क़ीमत की 3630 लीटर अंग्रेज़ी शराब बरामद, ट्रक में केबिन बना छिपाई गई थी शराब

3630 litres Liquor Siezed: भोजपुर मद्यनिषेध एवं उत्पाद विभाग की टीम ने होली के मौके पर तस्करी के लिए लाई जा रही बड़ी मात्रा में अंग्रेजी शराब की खेप जब्त की है। यह कार्रवाई बक्सर–पटना फोरलेन के बीबीगंज मोड़ के पास की गई, जहां एक छह चक्का ट्रक से 9744 बोतल (कुल 3630.96 लीटर) विदेशी शराब बरामद हुई।

जब्त की गई शराब की अनुमानित बाजार कीमत 45 लाख रुपये बताई जा रही है। इस दौरान दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार तस्करों की पहचान मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले के नागझीरी थाना क्षेत्र के करौंदया गांव निवासी सुनील सोलंकी और पवासा थाना क्षेत्र के मकसी रोड निवासी नरेंद्र सोलंकी के रूप में हुई है।

ट्रक में एक गुप्त केबिन बनाकर छिपाई थी शराब

तस्करों के पास से UP14MT–2737 नंबर का ट्रक भी बरामद किया गया। बताया जा रहा है कि ट्रक में एक बड़ा केबिन बनाकर उसमें शराब छिपाई गई थी। तस्कर पंजाब से Mc Dowell’s ब्रांड की शराब लेकर मुजफ्फरपुर जा रहे थे।

गुप्त सूचना के आधार पर सहायक आयुक्त के निर्देश पर अवर निरीक्षक राहुल कुमार दुबे के नेतृत्व में कार्रवाई की गई। जब ट्रक की जांच की गई तो उसके अंदर बने शौचालयनुमा केबिन में शराब छिपी मिली। जब्त शराब में Mc Dowell’s और Imperial Blue ब्रांड की बोतलें शामिल हैं।

सहायक आयुक्त ने बताया कि तस्कर स्कैनर और चेकपोस्ट से बचने के लिए गुप्त केबिन और पाइप जैसी संरचनाओं का इस्तेमाल करते हैं। हालांकि, विभाग की सतर्कता से इस बार उनकी योजना विफल हो गई। छापेमारी टीम में अवर निरीक्षक राहुल कुमार दुबे, सहायक अवर निरीक्षक रविंद्र यादव, अवर निरीक्षक रवि कुमार, गृह रक्षक और सैप के जवान शामिल थे।

गिरफ्तार तस्करों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।