Site icon Ara Live

1110 cases resolved: जनवरी 2025 में 1110 कांड का निष्पादन, रैंकिंग में पहले स्थान पर टाउन थाना

1110 cases resolved: जनवरी 2025 में 1110 कांड का निष्पादन, टाउन थाना नंबर एक पर भोजपुर जिले के सभी थाना को मिलाकर जनवरी 2025 में कुल 1110 विभिन्न शीर्ष के कार्डों का निष्पादित किया गया है। जिसमें हत्या 43, गंभीर दंगा 4, लूट 17, डकैती 3, बलात्कार पॉक्सो सहित 7, और एससीएसटी के 25 कांड का निष्पादन किया गया है।

पुलिस अधीक्षक राज ने बताया कि जिले के सभी थाना की तुलना में कांड के निष्पादन में टाउन थाना पहले स्थान पर अपना कब्जा जमा लिया है। जनवरी माह में टाउन थाना में कुल 114 कांड का निष्पादन किया गया है। उदवंतनगर थाना जिले की रैंकिंग में दूसरे स्थान पर है। उदवंतनगर थाना में कुल 104 कांड का निष्पादन किया गया है। जबकि कांड के। निष्पादन में नवादा थाना तीसरे नंबर है।

नवादा थाना में जनवरी माह में कुल 101 कांड का निष्पादन कर जिले के सभी थाना की तुलना में तीसरा स्थान पर कब्जा जमा लिया है। एसपी ने आगे बताया कि जनवरी 2025 में कांड के निष्पादन में जिले के टाउन थाना,उदवंतनगर थाना और नवादा थाना की भूमिका अच्छी रही है। इसके अलावे सभी थाना के थानाध्यक्ष के द्वारा कांड का निष्पादन किया गया है।

Exit mobile version