वाहन चेकिंग के दौरान बाइक सवार युवकों और उनके परिजनों ने गजराजगंज थाना की पुलिस पर ईंट-पत्थर से हमला कर दिया। घटना में पीएसआई उमेश कुमार, सिपाही अयोध्या कुमार और सिपाही अनिल कुमार घायल हो गए। हमलावर बाइक लेकर भाग निकले। घायल पुलिसकर्मियों का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया। घटना के बाद गजराजगंज थाना में पुलिस के बयान पर आठ लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की गई है।
गजराजगंज थाना में पदस्थापित रुपेश कुमार ने बताया कि 1 जून की शाम 5 बजे वह सशस्त्र बल और पंचानन कुमार के साथ संध्या गश्ती पर निकले थे। रात 8 बजे मौलनाचक जाने वाले रास्ते पर वाहन चेकिंग शुरू की गई। करीब 8:10 बजे एक उजले रंग की अपाची मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक वहां पहुंचे। उन्हें रुकने का इशारा किया गया। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम शिवशंकर कुमार, पिता श्रीनिवास यादव, निवासी मौलनाचक और राजीव कुमार, पिता जवाहरलाल, निवासी पकडियाबर, थाना उदवंतनगर बताया। पुलिस द्वारा कागजात मांगने पर दोनों युवक भड़क गए। शिवशंकर कुमार ने कहा कि वह मौलनाचक का रहने वाला है और धमकी दी कि वह अपने परिवार को बुलाकर पुलिस को मार भगाएगा। इसके बाद उसने फोन कर परिजनों को बुला लिया। थोड़ी देर में वहां भीड़ जुट गई, जिसमें दो महिलाएं भी थीं। सभी ने पुलिस से बदसलूकी शुरू कर दी। गाली-गलौज और धक्का-मुक्की करने लगे। कुछ लोगों ने निर्माणाधीन मकान से ईंट और लाठी उठाकर पुलिस पर हमला कर दिया। पुलिस ने पूरी घटना की वीडियो रिकॉर्डिंग की। एक युवक ने पुलिस गाड़ी की चाबी भी छीन ली। स्थानीय चौकीदार से वीडियो में दिखे लोगों की पहचान कराई गई।
हमलावरों में शिवशंकर कुमार, रविशंकर यादव, प्रेमशंकर यादव, ओमप्रकाश यादव, गीता देवी, लक्ष्मीना देवी (सभी निवासी मौलनाचक) और राजीव कुमार (निवासी पकडियाबर) शामिल हैं। इलाज के बाद पुलिस बल थाना लौटा। सभी आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज किया गया। थानाध्यक्ष हरि प्रसाद शर्मा ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

