Site icon Ara Live

आवर कुत्तों का आतंक, घर के बाहर खेलते दो नन्हे बच्चों को काटा, एक की मौत

ज़िले के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के आदित्य नगर, ज़ीरो माईल मोहल्ले में बुधवार को कुत्तों के झुंड ने दो बच्चों को काटकर बुरी तरह से घायल कर दिया। ईलाज के दौरान एक बच्चे छः वर्षीय अयांश की की मौत हो गई है। वहीं, दूसरा तीन वर्षीय रेयांश की हालत गंभीर है। प्राथमिक इलाज के बाद उसे पटना रेफर कर दिया गया है।

आवारा कुत्तों के हमले के शिकार दोनों बच्चे अयांश कुमार और रेयांश कुमार सगे भाई हैं। दोनों गर्मी की छुट्टी मनाने तीन दिन पहले नानी के घर आए थे। घटना भोजपुर जिले के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के आदित्य नगर की है।

जानकारी के अनुसार, घर के सभी बड़े सदस्य बग़ल में कहीं यज्ञ स्थल देखने गए हुए थे। यह दोनों भाई घर के बाहर खेल रहे थे। इसी दौरान कुत्तों के झुंड ने उनपर हमला कर दिया। कुत्तों ने अयांश के गर्दन, पेट, हाथ और पैर को बुरी तरह नोच डाला।

कुत्ते दोनों भाइयों को जबड़े में पकड़कर खींचकर ले जाने की कोशिश में थे, लेकिन बच्चों के शोर मचाने और रोने के बाद परिजनों और स्थानीय लोगों ने दोनों को कुत्तों के चंगुल से छुड़ाया और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया।

अयांश और रेयांश दोनों गड़हनी थाना क्षेत्र के मसलान गांव के रहने वाले दीपू कुमार और प्रियंका देवी के बेटे हैं।

Exit mobile version